सिंगापुर की यात्रा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवी के जवानों से मिलने के लिए सिंगापुर के चंगी नवल बेस स्थित आईएनएस सतपुड़ा पर पहुंचे. पीएम मोदी के पहुंचते ही भारतीय जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
सिंगापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सिंगापुर यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन शनिवार को भारतीय नेवी के जवानों से मिलने के लिए सिंगापुर के चंगी नवल बेस में मौजूद आईएनएस सतपुड़ा पर पहुंचे. जहां पीएम मोदी को देखकर भारतीय जवानों में एक नए जोश का संचार हो गया. पीएम मोदी के पहुंचते ही भारतीय जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. जवानों के द्वारा भारत माता की जय के उद्घोष से आईएनएस सतपुरा पर माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया. आईएनएस सतपुड़ा पर पहुंचे पीएम मोदी ने यहां नेवल बेस पर नौसेना के जवानों से मुलाकात की.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से भेंट की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के अलावा दक्षिण एशिया के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई. मैटिस से मुलाकात के पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी श्री मरम्मन मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. भगवान मरम्मन मंदिर 1827 में बनाया गया था. मंदिर के बाद पीएम चूलिया मस्जिद पहुंचे. यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी.
#WATCH Navy personnel chant 'Bharat Mata ki Jai' in the presence of PM Modi on board INS Satpura #Singapore pic.twitter.com/zx0KtmwUbI
— ANI (@ANI) June 2, 2018
पीएम मोदी श्रीमरम्मन मंदिर और मशहूर चूलिया मस्जिद के बाद पीएम मोदी भगवान बुद्ध की शरण में पहुंचे. सिंगापुर के प्रसिद्ध बुद्ध दंत अवशेष मंदिर के पीएम ने दर्शन किए और वहां के संग्रहालय का भी दौरा किया. बता दें कि तीन देशों के 5 दिवसीय दौरे पर निकले पीएम मोदी इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद गुरुवार को शुक्रवार को पहुंचे थे. शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए.
PM नरेंद्र मोदी 5 दिनों के सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया दौरे पर रवाना
VIDEO : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ पीएम मोदी ने उड़ाई पतंग