Veere Di Wedding Box Office Collection day 1 : करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को रिलीज हो चुकी है. वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. वीरे दी वेडिंग का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से काफी ज्यादा रहा है.
मुंबई: Veere Di Wedding Box Office Collection day 1: करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. करीना कपूर और सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. जी हां फिल्म वीरे दी वेडिंग का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग काफी शानदार रहा है. फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर ट्रेड पंडितों ने भी काफी उम्मीद जताई थी. फिल्म समीक्षकों ने वीरे दी वेडिंग फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन 5 करोड़ तक का अनुमान लगाया था, लेकिन फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई कर तहलका मचा दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की फिल्म वीरे दी वेडिंग ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपए के करीब की कमाई की है, जो कि बेहद शानदार है. इतना नहीं समीक्षकों का अनुमान है कि फिल्म वीरे दी वेडिंग का यह आंकड़ा आगे आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. इसके अलावा शनिवार औक रविवार वीकेंड का पूरा फायदा भी फिल्म को मिल सकता है. इसके अलावा फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर खान और शिखा तल्सानिया की जमकर तारीफ की जा रही है.
बता दें कि करीना कपूर, सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग की बजट 30 करोड़ के लगभग रहा है. इसके अनुसार फिल्म को 60 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. बता दें कि करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की कहानी चार दोस्तों की गहरी दोस्ती पर आधारित है. इसके अलावा फिल्म में बोल्ड डायलॉग और सीन्स की भरमार है. वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वऱा भास्कर और शिखा तल्सानिया अपनी जिंदगी को मस्तमौला अंदाज में जीती हैं. फिल्म में चारों दोस्तों के जरिए महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा दिया गया है.
Final Nett for All-India Day 1 is ₹ 10.70 Crs.. #VeereDiWedding https://t.co/kGr3yieq2p
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 2, 2018
Veere Di Wedding Review : करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म आपको नहीं करेगी निराश
पाकिस्तानी अभिनेत्री के चलते ट्विटर पर ट्रोल हुई पतंजलि ने गूगल प्ले स्टोर से हटाया किंभो ऐप
1