Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart और Snapdeal से बहुत बेहतर है Paytm सेल, मिल रहा है जबर्दस्त डिस्काउंट

Flipkart और Snapdeal से बहुत बेहतर है Paytm सेल, मिल रहा है जबर्दस्त डिस्काउंट

अगर आप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और स्नैपडील की अनबोक्स दिवाली सेल के डिस्काउंट से संतुष्ट नहीं रहे तो आपको पेटीएम सेल का रुख जरूर करना चाहिए. पेटीएम इस दिवाली कस्टमर्स को जबरदस्त कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर दे रही है.

Advertisement
  • October 12, 2016 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर आप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और स्नैपडील की अनबोक्स दिवाली सेल के डिस्काउंट से संतुष्ट नहीं रहे तो आपको पेटीएम सेल का रुख जरूर करना चाहिए. पेटीएम इस दिवाली कस्टमर्स को जबरदस्त कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
 
पेटीएम सेल में मिलने वाला कैशबैक आपको उसी के वॉलेट में मिलेगा. आपको बता दें कि पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल सभी प्लेटफॉर्म्स पर हो सकता है. ऐसे में यहां की गयी शॉपिंग आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. पेटीएम पर लगी सेल में से कुछ बेहतरीन डील्स इस तरह हैं.  
 
iPhone 7 और 6 पर है ख़ास छूट 
 
आईफोन 7 पर हर जगह कोई ना कोई ऑफर मौजूद है. ऐसे में पेटीएम आईफोन 7 की खरीद पर 7000 का कैशबैक दे रहा है. वहीं आईफोन 6s 128GB आईफोन 6s के स्पेस ग्रे का 128 जीबी वैरिएंट इस सेल में 50,989 रुपये में उपलब्ध है. पेटीएम इस सेल में आईफोन 6s पर 10000 की फ्लैट छूट दे रहा है. बाजार में इस वेरिएंट की कीमत 60000 रुपये है.
 
खरीदना हो LED टीवी या लैपटॉप 
 
अगर आपकी तयारी एलईडी टीवी खरीदने की है. इस सेल में सोनी के 43इंच के एलईडी टीवी पर 9,999 रुपये का कैशबैक दे रही है. इस ऑफर के साथ आप इसे 43,400 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं HP के15-ay019tu  लैपटॉप पर पेटीएम 4000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. इस लैपटॉप में आपको 1 टीबी रोम और 4 जीबी रैम मिलती है. इसी के साथ इसमें  इंटेल i3 प्रोसेसर दिया गया है. सेल में आप इस लैपटॉप को 27,615 रुपये में खरीद सकते हैं.
 
स्मार्टफोन में अच्छा ऑप्शन है HTC स्मार्टफोन 
 
HTC Desire 628 32 GB पर 3000 रुपये का डिस्काउंट पेटीएम आपको दे रहा है.  इस स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन है. साथ ही 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का कैमरा आपको  मिलेगा. इस सेल में यह स्मार्टफोन 12,670 रुपये में लिया जा सकता है. 
 
 

Tags

Advertisement