Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK की ‘मेक्सिकन वाइफ’ ने कहा, मैं आपके ओंठ काटना चाहती हूं, शाहरुख का जवाब दंग कर देगा

SRK की ‘मेक्सिकन वाइफ’ ने कहा, मैं आपके ओंठ काटना चाहती हूं, शाहरुख का जवाब दंग कर देगा

शाहरुख से एक ऐसा सवाल किया गया जिसे सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. SRK's Mexican Wife ♥ @AlekhandraKhan नाम की महिला ने शाहरुख से सवाल करते हुए कहा कि 'मैं आपके ओंठ को काटना चाहती हूं'. लेकिन शाहरुख का जवाब इससे ज्यादा मजेदार था. उन्होंने मना नहीं किया लेकिन बड़ी प्यार से जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने अभी ब्रश नहीं किया है'.

Advertisement
  • October 12, 2016 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने दशहरे के दिन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर फैन्स से 15 मिनट सवाल-जवाब का वादा किया लेकिन करीब दो घंटे तक उन्होंने एक से एक अजीबोगरीब सवाल के जवाब दिए. और हर जवाब के साथ ये बात मजबूत होती गई कि शाहरुख बॉलीवुड के हाजिरजवाब नंबर 1 हैं.

शाहरुख से एक ऐसा सवाल किया गया जिसे सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. SRK’s Mexican Wife ♥ @AlekhandraKhan नाम की महिला ने शाहरुख से सवाल करते हुए कहा कि ‘मैं आपके ओंठ को काटना चाहती हूं’. लेकिन शाहरुख का जवाब इससे ज्यादा मजेदार था. उन्होंने मना नहीं किया लेकिन बड़ी प्यार से जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने अभी ब्रश नहीं किया है’.

बता दें कि शाहरुख इस समय इम्तियाज अली की फिल्म के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शूटिंग कर रहे हैं. कड़कड़ाती ठंड में उन्हें नींद नहीं आ रही थी तो उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि वो 15 मिनट तक #AskSRK के लिए तैयार हैं और लोग उनसे सवाल पूछ सकते हैं. 

Tags

Advertisement