Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिछले ढाई सालों से बिना छुट्टी के लगातार ऑन ड्यूटी रहे हैं PM मोदी

पिछले ढाई सालों से बिना छुट्टी के लगातार ऑन ड्यूटी रहे हैं PM मोदी

क्या ऐसा मुमकिन है कि आप लगातार ढाई साल काम करें और वो भी बिना किसी छुट्टी के या बिना किसी गैरहाजिरी के. किसी भी आम इंसान के लिए ऐसा कर पाना शायद नामुमकिन है.

Advertisement
  • October 12, 2016 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. क्या ऐसा मुमकिन है कि आप लगातार ढाई साल काम करें और वो भी बिना किसी छुट्टी के या बिना किसी गैरहाजिरी के. किसी भी आम इंसान के लिए ऐसा कर पाना शायद नामुमकिन है.
 
कभी न कभी, किसी न किसी दिन, कोई न कोई ऐसी वजह जरूर बन आएगी जब ड्यूटी से छुट्टी लेना या काम से गैरहाजिरी जरूरी शर्त बन जाएगी. पर आप ये जानकर हैरान होंगे कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद से आज तक कोई छुट्टी नहीं ली.
 
बतौर प्रधानमंत्री देश को नई पहचान दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी के नाम अब एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, ये अघोषित रिकॉर्ड है लगातार काम करने का, बिना थके, बना रूके अपने फर्ज को अंजाम देने का.
 
पीएम बनने के बाद से लेकर अब तक नरेन्द्र मोदी बिना कोई छुट्टी लिए और बिना कभी नागा किए अपनी ड्यूटी पर लगातार ऑन हैं. इस बात की तस्दीक उस आरटीआई अर्जी के बाद हुई है, जिसमें पीएम मोदी के काम-काज और छुट्टियों के बारे में जानकारी मांगी गई थी.

Tags

Advertisement