मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के सितारे इन दिनों बुलंद है. बॉलीवुड में सक्सेज होने के साथ-साथ वो इंटरनेशनल स्टार भी बन चुकी हैं. ऐसे में जाहिर है कि उनकी शादी को लेकर लोगों के मन में कई खयाल होंगे. प्रियंका ने इस पर हाल ही एक खुलासा किया है.
हालांकि प्रियंका अपनी शादी पर कभी खुलकर बात नहीं करती लेकिन हाल ही उन्होंने बताया, ‘मेरी दादी हमेशा मुझे यह कहकर डांटती थी कि तुझसे कोई भी शादी नहीं करेगा, क्योंकि ना ही तुझे खाना बनाना आता है ना ही कुछ घर पर करती है.’
फिलहाल प्रियंका ने अपनी शादी को लेकर इतना ही कहा. वो शादी के बंधन में कब बधेंगी आशा करते हैं इसका खुलासा भी वो जल्द ही करें.
बता दें कि हाल ही प्रियंका एक मैगजीन के कवर पर दिखीं थी. जिसमें उनकी पहनी टीशर्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. लोगों का कहना था कि टीशर्ट में लिखे शब्द अपमानित करने वाले हैं.