Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जय मदान के महाउपाय अपनाकर गर्मी में त्वचा को रखें सुरक्षित

फैमिली गुरु: जय मदान के महाउपाय अपनाकर गर्मी में त्वचा को रखें सुरक्षित

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी जिंदगी के कई संकट दूर होंगे. साथ ही उन्होंने त्वचा को खूबसूरत रखने वाले उपाय भी बताए हैं.

Advertisement
Family guru: Keep the skin safe by adopting jai Madaan tips
  • June 1, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी रूठी हुई किस्मत जाग जाएगी. साथ ही उन्होंने त्वचा की खूबसूरती से जुड़े कुछ महाउपाय भी  बताए हैं. इसके अलावा उन्होंने पैसे से जुड़े फायदे और नुकसान को लेकर भी चर्चा की. जय मदान ने जिंदगी के संकट दूर करने वाले उपाय बताए हैं.

पहला महाउपाय

शो की शुरुआत करते हैं आज के पहले महाउपाय से-  क्या जिंदगी से संकट दूर करना चाहते हैं. किसी शुभ दिन मंदिर जाएं. वहां गणेशजी को धूप-बत्ती ऑफर करें. फिर उन्हें जावित्री और फूल ऑफर करें, इसमें से थोड़ी-सी जावित्री वापस मांग लें. रात को सोते समय इसमें से जावित्री खाकर सोएं. ऐसा 21 दिन तक रोज़ करें, सभी संकटों से मुक्ति मिलने लगेगी. लेकिन कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह लेकर कुछ खाएं.

दूसरा महाउपाय

अब आप दूसरा महाउपाय जान लीजिए. अगर आपको पैसे का फायदा नहीं हो रहा है. थोड़ा-सा साबुत नमक, थोड़ा-सा साबुत धनिया और हल्दी की 1 गांठ लें. इन सबको पीले रंग के कपड़े में बांध लें. इसे घर के पूजा के स्थान पर रखें. 1 महीने बाद इसे पानी में बहा दें. लक्ष्मीजी की सदा कृपा बनी रहेगी और धन-लाभ मिलने लगेगा.

तीसरा महाउपाय

अब जरा आज के तीसरे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या आपको सौभाग्य नहीं मिल रहा है. किसी शुभ दिन सुबह स्नान करके, पीले रंग के वस्त्र पहनें. फिर घर में उत्तर की ओर मुख करके बैठें. किसी बर्तन में केसर में पानी मिलाकर घोल बनाएं. फिर अपने सामने एक थाली रखें. थाली पर इस घोल से ‘स्वास्तिक’ या ‘ऊँ’ बनाएं. इस पर रखकर घी का दीया जलाएं. ग्यारह बार “ ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट् ”. मंत्र का उच्चारण करें, जल्दी फायदा मिलने लगेगा.

चौथा महाउपाय

अब आपको चौथा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या गर्मी में स्किन खराब हो रही है. पुदीने के 8-10 ताजे पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं. फिर चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों को धोकर साफ कर लें. इस पेस्ट को चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों पर 15मिनट के लिए लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें. गर्मी से त्वचा में होने वाली जलन से बचाव होगा.

पांचवा महाउपाय

अब पांचवा महाउपाय- क्या स्किन में ग्लो नहीं रहा. आपको एक मंत्र का जप करना है. “ऊँ घृणि सूर्याय नमः” सूर्योदय के समय, चंदन की माला से इस मंत्र की 1 माला रोज करें. आपकी स्किन मे जल्द ही ग्लो आने लगेगा.

फैमिली गुरु: जानिए पूजा का वो तरीका जो दिलाएगा केवल पुण्य

फैमिली गुरु: घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रखेंगे झाड़ू से जुड़े ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement