लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. यूपी पुलिस ने स्पोर्टस् कोटे के अंदर कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर इस मौका का फायदा उठा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने पुरुष और महिलाओं दोनों की खिलाड़ी कोटे में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. कुल 200 सीटें हैं जिसमें पुरुषों के लिए 160 और महिलाओं के लिए 40 सीटें इस कोटे में निर्धारित की गई हैं.
योग्यता:
उम्मीदवारों को हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है.
आयुसीमा:
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
इन स्पोर्टस् के लिए है कोटा:
1. हॉकी
2. फुटबॉल
3. वॉलीबॉल
4. कबड्डी
5. बास्केटबॉल
6. तैराकी
7. बॉक्सिंग
8. वेट लिफ्टिंग
9. कुश्ती
10. जिम्नास्टिक
11. एथलेटिक्स
12. शूटिंग
13. वाटर स्पोर्ट्स
ऐसे करें आवेदन:
आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरकर पंजीकरण और आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.