Veere Di Wedding Review: वीरे दी वेडिंग फिल्म चार दोस्तो पर आधारित फिल्म हैं. जिसमें लीड रोल में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया है. फिल्म 1 जून को बॉकस ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. वीरे दी वेडिंग को प्यार का पंचनामा और दिल चाहता है का फिमेल वर्जन कहा जा सकता है, वीरे दी वेडिंग का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है.
फिल्म- वीरे दी वेडिंग
कलाकार- सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया, सुमित व्यास
स्टार- 3
डायरेक्टर- शशांक घोष
मुंबई. सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पहली बार करीना कपूर और सोनम कपूर एक साथ पर्दे पर नजर आएं हैं. फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्टर किया है, फिल्म को रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी ने मिलकर फिल्म का प्रोड्यूस किया है
कहानी
फिल्म वीरे दी वेडिंग चार लड़कियों की दोस्ती पर आधारित है, फिल्म में चार लड़किया होती है जिसमें से एक शादी करना चाहती है एक तलाकशुदा और तीसरी शादी शुदा होती है तो वहीं चोथी शादी के नाम से भी डरती है, यह भी अपने हिसाब से अपनी लाइफ जीना चाहते हैं. चार दोस्तो पर बनी खूबसूरत फिल्म काफी इमोशनल भी है. फिल्म को देखते समय आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी तो कभी आप इस स्टोरी को अपनी स्टोरी से भी रिलेट करेंगे. फिल्म में कई कॉमेटी सीन भी जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे.
पटकथा और डायरेक्शन
वीरे दी वेडिंग का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है. फिल्म में प्रवाह सा है कहीं पर फिल्म को देखकर कर बोरियत जैसा नहीं लग रहा है. वीरे दी वेडिंग को आप दिल चाहता है फीमेल वर्जन कह सकते हैं और प्यार का पंचनामा का जवाब की भी फीमेल वर्जन कह सकत हैं. अगर मॉडर्न दोस्ती पर बनी फिल्म आप अपने फ्रेंड्स के साथ देखना चाहते हैं तो वीरे दी वेडिंग का शो आपके लिए बहुत ही सही है.वहीं फिल्म के गाने की बात करे तो फिल्म के गाने तारीफा को कापी पसंद किया गया है. गाने को जहां खूब पसंद किया गया, फिल्म में लीड एक्ट्रेसेज खूब गालियां देते नजर आ रही हैं वैसे आज जमाने की लड़कियों और उनकी दोस्ती का पर्दे पर उतारना ही इस फिल्म का यूएसपी माना जा रहा है. वीरे दी वेडिंग फिल्म का कॉन्सेप्ट शुरू से ही चर्चा में हैं, वहीं फिल्म की कास्ट बहुत दिलचस्प है. फिल्म में सभी एक्ट्रेस अपने बोल्ड किरदार में नजर आ रही हैं, खासकर स्वरा भस्कार फिल्म में काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही है. बता दें कि तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर की यह पहली फिल्म हैं.
#OneWordReview…#VeereDiWedding: BOLD.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Get ready to be SURPRISED… This film swims against the tide… Defies stereotype… Dares to be different… Truly hatke stuff… Not for the conservative, definitely… Tremendous SHOCK-VALUE. pic.twitter.com/aV8wZrHsBD— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2018
Photos: सोनम कपूर के शादी की तैयारी शुरू, दुल्हन की तरह सजा घर
संजू में न्यूड सीन को लेकर रणबीर बोलें- डेब्यू फिल्म में ही गिर गया था टॉवल