Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डेनमार्क सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर लगाया बैन

डेनमार्क सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर लगाया बैन

डेनमार्क सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए सार्वजनिक जगहों पर मुस्लिम महिलाओं के बुर्के और हिजाब पहनने पर बैन लगा दिया है. सरकार का कहना है कि अगर कोई महिला बुर्का या हिजाब पहनकर सार्वजनिक जगहों पर घूमती है तो उसे जुर्माना देना होगा.

Advertisement
Denmark Burqa Ban
  • May 31, 2018 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. डेनमार्क सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल वहां सार्वजनिक जगहों पर बुर्के पहनने पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने कहा है कि अगर कोई मुस्लिम महिलाएं हिजाब या बुर्का पहनकर सार्वजनिक जगहों पर घूमेंगी तो उनसे जुर्माना लिया जाएगा. डेनमार्क सरकार के मुताबिक, सभी सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे पहनावे पर बैन किया जाएगा जिसमें पूरा चेहरा ढक जाता हो. बता दें कि बुल्गारिया, फ्रांस, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जैसे देशों में भी बुर्के पर बैन लगा हुआ है.

गौरतलब है कि डेनमार्क सरकार काफी समय पहले से महिलाओं के हिजाब और बुर्का पहनने पर बैन करने की तैयारी में थी. बीते साल अक्टूबर में डेनमार्क सरकार वहां के तीनों गठबंधन दलों से सार्वजनिक जगहों पर हिजाब और बुर्के पर बैन के मामले में समर्थन मिल गया था. इस कानून के पारित होने के समर्थन में संसद में 70 वोट पड़े जबकि विरोध में 30 वोट आए. बीते जून 2017 में नॉर्वे सरकार ने भी स्कूल और यूनिवर्सिटिज में हिजाब-बुर्का पहनने पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया था.

दरअसल, हिजाब और बुर्का दो अलग चीजे हैं. बुर्के में महिला का चेहरे से लेकर नीचे तक पूरा शरीर ढका हुआ होता है. जबकि, हिजाब में महिला के कान, बान और छाती कवर होती है. हिजाब में कंधों का कुछ हिस्सा भी ढका होता है. हालांकि, चेहरा खुला होता है. बताते चलें कि स्विटजरलैंड में सरकार ने एक इलाके में साल 2015 में महिलाओं के बुर्का पहनने पर बैन कर दिया था. इसके साथ ही सार्वजनिक जगह पर बुर्का या नकाब पहने महिला पर करीब साढ़े छह लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाता है.

मुस्लिम महिलाओं पर सुन्नी धर्मगुरु का विवादित बयान, इस्लाम नहीं देता महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर जाने की इजाजत

मुंबई में पहली बार इफ्तार पार्टी देगा संघ, फिल्मी हस्तियों समेत कई देशों के मुस्लिम नेताओं को न्योता

Tags

Advertisement