Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘संजू’ में न्यूड सीन को लेकर रणबीर बोलें- डेब्यू फिल्म में ही गिर गया था टॉवल

‘संजू’ में न्यूड सीन को लेकर रणबीर बोलें- डेब्यू फिल्म में ही गिर गया था टॉवल

संजू के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर तरफ रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. रणबीर कपूर के शानदार काम को देखने के बाद से लोग इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बता रहे हैं. संजू के शानदार ट्रेलर में एक सीन में रणबीर कपूर न्यूड हैं, जिसपर रणबीर कपूर ने कहा मैं अपनी पहली ही फिल्म में न्यूड हो गया था.

Advertisement
sanju's trailer: Ranbir Kapoor talk about nude scene in the film
  • May 31, 2018 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद हर कोई रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है. रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी के शानदार काम को देखने के बाद लोग अभी से इस फिल्म को बॉकस् ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म बता रहे हैं. बॉलीवुड में राजकुमार हिरानी की पांचवी फिल्म है. राजकुमार हिरानी 3 फिल्मों में खुद संजय दत्त ने काम किया है और अब पांचवी फिल्म उनकी ही लाइफ पर बनी हैं.

संजू के ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी के कई अलग-अलग शेड्स देखने को मिले हैं. रणबीर कपूर ने संजू के फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर पहलु को जिया है. संजय दत्त के अच्छे बुरे समय से लेकर उनके सुपरहिट एक्टर और फलॉप एक्टर बनने तक की सभी पल को रणबीर कपुर ने फिल्म में जिया है. ट्रेलर के एक सीन में रणबीर पूरी तरह से न्यूड नजर आ रहे हैं. ये वो सीन है जिसमें एक पुलिसकर्मी उन्हें स्कैन कर रहा है. इसी सीन को राजकुमार हिरानी ने खूद शूट किया है. इस सीन को देखकर बिलकुल नहीं लग रहा है कि रणबीर बिलकुल भी असहज हो.

संजू में अपने न्यूज होने पर रणबीर कपूर ने कहा कि मैं अपनी डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ में भी ऐसा ही एक सीन कर चुके हैं और उनका कहना है कि ‘संजू’ में उन्हें यह सीन करने में कोई भी मुश्किल नहीं हुई है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणबीर ने कहा- ‘मैं तो पहली फिल्म में ही न्यूड चला गया था. मेरा टॉवल गिर गया था. संजू’ इसी साल 29 जून को रिलीज होने जा रही है. ​इस फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, मनीषा कोईराला और बोमन ईरानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Sanju Trailer Released : रणबीर कपूर की फिल्म संजू का दमदार ट्रेलर रिलीज,शराबी हूं, बेवड़ा हूं लेकिन आतंकवादी नहीं

Video: रेस के सेल्फिश गाने के बाद अल्लाह दुहाई है करते नजर आए सलमान खान, टीजर में दिखा उनका डैशिंग अवतार

Tags

Advertisement