Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी कपूर ‘धड़क’ से पहले VOGUE के कवर पेज पर छाईं, दिए इतने हॉट पोज कि…

जाह्नवी कपूर ‘धड़क’ से पहले VOGUE के कवर पेज पर छाईं, दिए इतने हॉट पोज कि…

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को वोग मैगजीन ने कवर फोटो पर जगह दी है. जाह्नवी कपूर का ये पहला और लेटेस्ट फोटोशूट है जिससे वह फैंस के दिलों पर राज करने जा रही हैं. ये फोटोशूट उनकी आने वाली फिल्म धड़क के नजरिए से भी काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement
jhanvi Kapoor VOGUE photoshoot
  • May 30, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म धड़क के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं. धड़क फिल्म से डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज मैगजीन मानी जाने वाली वोग पत्रिका के लिए फोटोशूट करवाया है. वोग मैगजीन के कवर पर जगह बनाने वाली जाह्नवी कपूर का गलैमरस अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इन फोटोज में वह काफी स्टाइलिश पोज देती दिख रही हैं.

जून 2018 के अंक मैगजीन में यंगस्ट और न्यू जेनरेशन स्टार जाह्नवी को जगह मिली है. इस मैगजीन के लिए जाह्नवी ने शानदार पोज दिए हैं. इस मैगजीन का जून महीने का टाइटल भी यही है कि द वोग स्टाइल लिस्ट 2018. इस मैगजीन में जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म, पहला मैगजीन शूट और पहला जबरदस्त इंटरव्यू छापा गया है. बता दें जाह्नवी कपूर की तारीफ करते हुए सोनम कपूर और करण जौहर ने उनकी ये स्टाइलिश फोटो शेयर की है.

बताते चले कि जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में दिग्गज डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू करने जा रही हैं. करण जौहर ने ही आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में उतारा था तो वहीं वह एक बार फिर यंग स्टार जाह्नवी को अपनी फिल्म से पहचान देने जा रहे हैं. शशांक खैतान निर्देशित धड़क फिल्म मराठी फिल्म की रीमेक है जिसकी शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे. बता दें इशान खट्टर शाहिद कपूर के भाई हैं. ये फिल्म 20 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

 

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ले रहे हैं तलाक, 20 साल पुराना रिश्ता हो जाएगा खत्म

Vogue Magazine के कवर पेज पर नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, जल्द कराएंगी ग्लैमरस फोटोशूट

https://www.youtube.com/watch?v=gXTfjOl9aVg

Tags

Advertisement