Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : लगातार इलाज के बाद भी बीमारियां नहीं हो रही दूर तो इस अचूक उपाय का करें इस्तेमाल

गुरु मंत्र : लगातार इलाज के बाद भी बीमारियां नहीं हो रही दूर तो इस अचूक उपाय का करें इस्तेमाल

गुरु मंत्र शो में आज परिवार के स्वास्थ्य और सेहत पर बात की जाएगी. इस शो में गुरु मंत्र बताएंगे कि कैसे परिवार को बीमारियों से दूर रखा जा सकता है और क्यों लगातार इलाज के बाद भी घर से बीमारियां दूर नहीं हो रहा.

Advertisement
use these remedies for Diseases
  • May 30, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज सेहत पर बात की जाएगी. हर परिवार के लिए स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है. अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ परिवार सिर्फ इसीलिए परेशान रहते हैं क्योंकि उनके घर में कोई न कोई सदस्य अक्सर बीमार रहता है. कभी घर में किसी की तबीयत बिगड़ जाती है तो कभी दुर्घटना में आकर हाथ-पैर टूट जाते हैं. ऐसे लगातार लक्षण को पहचाने की जरूरत होती है. यदि ऐसा आपके भी परिवार में लगातार हो रहा है तो आपके लिए ये लेख काफी जरूरी है.

आज गुरु मंत्र में सेहत से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे कुंडली में बीमारियों के संकेत, लगातार इलाज के बाद भी क्यों नहीं भागती, पूरे परिवार को बीमारियों से बचाने वाला टोटका और बच्चों को सेहतमंद रखने वाला अचूक गुरु मंत्र आदि. शो में इन सभी के लक्षण और उपाय बताए जाएंगे जिनका इस्तेमाल करने से आप अपने पूरे परिवार को सेहत व सुखी रख सकते हैं.

बता दें कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं जो बीमारियों देते हैं. इसका सबसे मुख्य कारण ये होता है कि जन्मकुंडली में मंगल का खराब होना. इसके साथ ही दूसरा कारण ये है कि अगर आपकी कुंडली में राहू का किसी भी ग्रह को खराब कर देना. अगर मंगल बुध ग्रह को खराब कर देता है तो इंसान को दांत, एसिडेटी जैसी समस्या होती हैं. इसी प्रकार केतू और मंगल मिल जाए तो पैरों दर्द होता है. हमारी कुंडली में ग्रहों की चाल व सही स्थान ये डिसाइड करता है कि आपका जीवन कितना सुखमयी और स्वस्थ रहेगा.

गुरु मंत्र: जानिए सूर्य देव का कौन सा योग नाकामयाबी देता है

गुरु मंत्र: जानिए सुर्य ग्रह कैसे करेंगे जिंदगी में आपका कल्याण

Tags

Advertisement