CBSE Class 10th Toppers 2018 : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इन नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी हैं. सीबीएसई 2018 रिजल्ट में चार छात्र 499 अंक लाकर टॉपर हैं. प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदनी गर्ग और श्री लक्ष्मी ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर 7 छात्र हैं जिन्होंने 498 मार्क्स हासिल किए.
नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड के तहत कुल 86.70% स्टूडेंट्स पास हुए. इस साल परीक्षा में 4 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इन चारों छात्रों के 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. इन चारों परीक्षार्थियों ने 99.8 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है. इस वर्ष लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों के मुकाबले लड़कियां 3 फीसदी अधिक पास हुई हैं.
सीबीएसई 2018 के 10वीं रिजल्ट में गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचिन की श्री लक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं. इस साल ये चारों छात्र टॉपर हैं. बता दें रीजन वाइस तिरुवनंतपुरम रीजन 99.60 फीसद के साथ टॉप पर रहा. इसके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई (97.37%) और अजमेर रीजन (91.86%) तीसरे स्थान पर रहें.
बता दें तीसरे स्थान पर 7 छात्र हैं जिन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त मिला है. दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 498 अंक हासिल किए. इस सूची में रितिका सरकार (गुरुग्राम), अक्षत वर्मा मुजफ्फरनगर (डीपीएस), अंशिका गुप्ता सेक्टर-44, नोएडा (एमिटी इंटरनेशनल स्कूल), अंचित जैन सेक्टर-44, नोएडा (एमिटी इंटरनेशनल स्कूल), थेरेसा सोनी केरल (चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल) और साक्षी बिलासपुर (ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल) शामिल हैं.
ये हैं चार टॉपर्स
प्रखर मित्तल- डीपीएस गुरुग्राम- 499 अंक
रिमझिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कुल, बिजनौर- 499 अंक
नंदिनी गर्ग- स्कॉटिश स्कूल, शामली- 499 अंक
श्रीलक्ष्मी जी- भवन विद्यालय, कोच्चि- 499 अंक
CBSE 10th Result 2018: सीबीएसई 10वीं क्लास रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, 86.70% स्टूडेंट्स पास
CBSE 10th Results 2018 : सीबीएसई ने घोषित किए 10वीं के रिजल्ट, यहां देखें @ cbseresults.nic.in