भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए कबड्डी वर्ल्डकप के ग्रुप मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली है. बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में भारत ने 57-20 के स्कोर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
Been a #SpecialVijayaDashami for #sports lovers – #India winning Test series against NZ in #cricket & then our #Kabaddi team’s win #INDvBAN
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) October 11, 2016