तमिलनाडु सरकार का आदेश, हमेशा के लिए बंद होगा तूतीकोरिन का स्टरलाइट कॉपर प्लांट

तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने का आदेश जारी किया है. राज्य की पलानीस्वामी सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस प्लांट को बंद करने के निर्देष जारी किए हैं. पनीरसेल्वम ने जानकारी देते हुए बताया कि विरोध करने वाले सभी लोगों की मांग का ध्यान रखते हुए प्लांट को अब हमेशा के लिए बंद दिया गया है.

Advertisement
तमिलनाडु सरकार का आदेश, हमेशा के लिए बंद होगा तूतीकोरिन का स्टरलाइट कॉपर प्लांट

Aanchal Pandey

  • May 28, 2018 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार ने वेदांता स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का आदेश जारी किया है. दरअसल तूतीकोरिन स्थित इस प्लांट के विरोध प्रदर्शन में 13 लोग पुलिस फायरिंग में अपनी जान गंवा चुके हैं. अब राज्य के डिप्टी सीएम ओ. पनीरसेल्वम ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि विरोध करने वाले सभी लोगों की मांग का ख्याल करते हुए प्लांट को अब हमेशा के लिए बंद दिया गया है. राज्य सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस प्लांट को बंद करने के निर्देष जारी किए हैं.

डिप्टी सीएम ओ. पनीरसेल्वम ने कहा कि लोगों की सबसे बड़ी मांग है प्लांट को बंद कर देना. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्लांट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार तूतीकोरिन पहुंचकर पनीरसेल्वम ने हिंसा में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल
प्रदर्शनकारियों की कुछ मांगें हैं जिनपर विचार किया जा रहा है. पनीरसेल्वम ने कहा कि सदन में इस मुद्दे रेजॉलूशन लाया जाएगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश की वे इस प्लांट को बंद कराने के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाएंगे.

पनीरसेल्वम ने उन आरोपो का भी खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि पुलिस विरोध करने वाले लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा. दूसरी ओर पनीरसेल्वम ने दावा करते हुए कहा कि एआईएडीएमके की सरकार से लोग नाखुश नहीं है. बता दें कि इस दौरान डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम के साथ राज्य के मंत्री डी. जयकुमार भी मौजूद थे. गौरतलब है कि बीती 22 मई को पिछले करीब 3 महीनों से प्लांट बंद करने की मांग कर रहे लोगों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई थी. उस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी. पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत की खबर आई.

तमिलनाडु: तूतीकोरिन मामले में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 9 लोगों की मौत

Tags

Advertisement