Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इस तरह करें हुनमान जी को प्रसन्न

फैमिली गुरु: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इस तरह करें हुनमान जी को प्रसन्न

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ज्येष्ठ पूर्णिमा पर हनुमान जी की पूजा के तरीके बताए हैं. उन्होंने बताया कि बजरंग बाण के 11, 21 , 51 या 108 बार पाठ करने से क्या फायदा होगा.

Advertisement
family guru: make hanuman ji happy on jyeshth purnima
  • May 28, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय बताए हैं जिससे तरक्की होगी. आप सोच रहे होंगे आज गुरुवार के दिन हनुमान जी एकदम से कहां से आ गए. उनकी जानकारी तो मंगलवार को दी जाती है. दरअसल कल जो ज्येष्ठ पूर्णिमा है और मंगलवार भी कल ही है. इसलिए हनुमान जी के कुछ विशेष उपाय जरुर करने चाहिए. आपको हनुमान जी के कौन से उपाय कल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करने हैं. वो जान लीजिए.

      1.ज्येष्ठ का महीना बजरंग बली को बहुत प्रिय है. इसकी पूर्णिमा पर आप कुछ उपाय करके संकट मिटा सकते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न         कर सकते हैं. आपको कल हनुमान जी को आज सिंदूर का चोला जरुर चढ़ाना है.

  1. कल आपको हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक या बजरंग बाण के 11, 21 , 51 या 108 पाठ करने हैं. और पाठ पूरे होने के बाद अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करनी है.
  2. हनुमान जी को ध्वजा यानि झंडा भी बहुत पसंद है. इसलिए कल आप एक काम करें. एक केसरिया या लाल वस्त्र में श्री राम लिख कर सम्भव हो तो कम से कम 9 गांठ वाले बांस में झंडा लगाकर किसी हनुमान मंदिर पर लगाएं.
  3. हनुमान जी को खीर भी बहुत पसंद है. और कल आपको पूर्णिमा के मौके पर मन्दिर में मेवे वाली खीर बनाकर भोग लगाना है. और जरुरतमंदों में बांट देनी है.

      5. कई बार क्या होता है की आपके काम में बहुत बाधा आती है. इसके लिए भी आपको कल कुछ उपाय करने हैं. कल पूर्णिमा पर आपको          32 वट के पत्ते लेकर उनपर केसर या सिंदूर से श्री राम लिख कर उनकी माला बनाकर हनुमान जी को पहनानी है.

  1. अब कल का एक और उपाय सुन लीजिए. लम्बे समय से कोई काम लटका हो तो 5 मीठे पान के बीड़े अर्पित करें. आपका काम बनेगा.
  2. अगर आपको डर लगता है तो हनुमान जी हमेशा मदद करते हैं. इसलिए अगर बुरे सपने आ रहे. डर लग रहा है तो 108 लौंग की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें. आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे.

फैमिली गुरु: यूं सुधारें शनिदेव से जुड़ी भूल तो नहीं होगा नुकसान

फैमिली गुरु: काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील धारण करने से होगा ये लाभ

 

 

Tags

Advertisement