Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दशहरा पर बोले RSS चीफ भागवत: PoK हमारा, कानून न तोड़ें गौरक्षक

दशहरा पर बोले RSS चीफ भागवत: PoK हमारा, कानून न तोड़ें गौरक्षक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के संघ मुख्यालय में बोलते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है. उन्होंने गौरक्षकों को भी संविधान की मर्यादा में रहते हुए गौरक्षा करने की हिदायत दी.

Advertisement
  • October 11, 2016 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के संघ मुख्यालय में बोलते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है. उन्होंने गौरक्षकों को भी संविधान की मर्यादा में रहते हुए गौरक्षा करने की हिदायत दी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस मौके पर संघ प्रमुख ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। मोहन भागवत ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही हैं और देश धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हैं.
 
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ऐसे ही जवाब देने की जरूरत  हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया की कुछ शक्तियां भारत को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहती.
 
भागवत ने इस मौके पर गौरक्षकों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि गोरक्षा करने वाले भले लोग हैं. गोरक्षकों की तुलना उपद्रवियों से नहीं करनी चाहिए.
 
गोरक्षकों को कभी-कभी आंदोलन करना पड़ता हैं. उन्होंने गोरक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि गोरक्षक गोरक्षा करते वक़्त संयम बरतें. इस कार्यक्रम में केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में मौजूद रहें. 

Tags

Advertisement