Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: यूं सुधारें शनिदेव से जुड़ी भूल तो नहीं होगा नुकसान

फैमिली गुरु: यूं सुधारें शनिदेव से जुड़ी भूल तो नहीं होगा नुकसान

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि अगर आपसे शनिदेव से जुड़ी कोई गलती हो गई है तो आप उसमें किस तरह सुधार कर सकते हैं ताकि आपको नुकसान न हो.

Advertisement
  • May 26, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शनि जयंती के बाद का पहला शनिवार है. अगर शनि जंयती में आपसे कोई गलती हो गई है तो आज आपके पास मौका है. अपनी गलती सुधार लीजिए. शनिदेव को प्रसन्न कर लीजिए. आपको राशि के हिसाब से वो उपाय बताने  जान लीजिए जो करने चाहिए.

मेष राशि – सुबह सुबह काली उड़द की दाल का दान करें, घर में काले घोड़े की नाल मुख्य द्वार पर जरुर लटकाएं. बुजुर्गों का आर्शीवाद जरुर लें. आपका समय मंगल से बीतेगा.
वृष राशि – शनि यंत्र धारण करें, क्योंकि शनि आपकी राशि के स्वामी शुक्र का मित्र है, इसलिए शनि की कृपा आपको मिलती रहेगी. शनियंत्र के बारे में आफको आगे बताने वाली हूं.
मिथुन राशि – काले कुत्ते को गुड़ और तेल में चुपड़ी रोटी हर शनिवार को खिलाना है.

कर्क राशि – शनि से जुड़ी चीजें घर में स्थापित करे, तो लाभ अवश्य होगा. काले घोड़े की नाल, शनिवार को घर के मुख्य द्वार पर लगाऐं और शनि यंत्र घर में स्थापित करें.

सिंह राशि – शनि के पिता सूर्यदेव को अघ्र्य दें और आदित्य हदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य शनि पिता पुत्र होकर एक दूसरे से दुश्मनी रखते हैं. लेकिन सूर्य की उपासना करने से शनि कष्टों में कमी आती है.
कन्या राशि- आठ बादाम या आठ नारियल प्रवाहित करें. शनिवार का व्रत रखें तो रूके हुए काम जल्दी पूरे होंगे.
तुला राशि- किसी भी जरुरतमंद की सहायता जरुर करें. साथ ही गणपति की आराधना करें. आपके फैसले लेने की ताकत मजबूत होगी.

वृश्चिक राशि- शनि के अशुभ फलों से बचे रहने के लिए और शुभ फल के लिए शनिवार के दिन घर की साफ-सफाई कर कूड़ा-करकट घर से बाहर निकालें, शनिवार के दिन लोहा ना खरीदें.

धनु राशि – मध्यमा उंगली में काले घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें, तो शनि पीड़ा से राहत मिलेगी, साथ ही शनिवार को लोहे से बनी चीजों का दान जरुर करें.
मकर राशि – आपकी राशि के स्वामी स्वयं शनि भगवान हैं,इसलिए शनिवार से प्रारम्भ कर हर रोज शनि चालीसा का पाठ करें और शनि स्तोत्र का जप करें.
कुम्भ राशि – कुम्भ राशि का भी स्वामी शनि है, शनिवार के दिन शनि की प्रसन्नता करते हुए पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाऐं, शनि का उपासना कर उनका पूजन, व्रत करें.

मीन राशि – 53 शनिवार तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाऐं, तो शनि कभी भी आपके काम में बाधा नहीं डालेंगे.

फैमिली गुरु: गंगा दशहरा पर जाने क्या है गंगा जी के धरती पर आने की कहानी

गुरुवार को कर रहे हैं भगवान विष्णु की पूजा, इन बातों का रखें खास ध्यान

 

 

Tags

Advertisement