Advertisement

BSES का ऐलान- इस गर्मी पुराना AC लाओ और 47% ऑफ पर नया ले जाओ

दिल्ली की बिजली विपरण कंपनी BSES इस गर्मी ग्राहकों के लिए एयर कंडीशनर (एसी) पर शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता पुराने एसी के बदले नया एसी 74 फीसदी की छूट पर खरीद सकते हैं.

Advertisement
bses ac scheme 2018
  • May 25, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आजकल बाजार में प्रतियोगिता को देखते हुए विभिन्न कंपनियां आए दिन नए नए ऑफर लेकर आती हैं. उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तरह तरह की स्कीम लेकर आती हैं. इसी प्रकार बाजार में नई आई एसी कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी का दावा है कि अपना पुराना खटारा एसी लाओ और नया एसी पूरी 47 प्रतिशत की छूट पर पाओ. जितना ये ऑफर सुनने में आकर्षक है उतना ही ये मार्केट में लोकप्रिय हो रखा है. इतना ही नहीं कंपनी ने हेल्पलाइन नंबर (19123/39999707) भी जारी किया है. जिसकी मदद से ग्राहक जानकारी ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की बिजली विपरण कंपनी BSES ने बिजली बचाने को बढ़ावा देने और अपने पैर बाजार में मजबूत करने के लिए मार्केट में ग्राहकों के लिए ये जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. इस स्कीम के मुताबिक अगर ग्राहक अपना यूज किया हुआ यानी पुराना एयर कंडीशनर (AC) के बदले नये एसी की खरीद पर 47 फीसदी की छूट दी जाएगी. कंपनी का दावा है कि इस ऑफर की सबसे बड़ी खासयित यह है कि बीएसईएस का एसी साल भर में ग्राहकों की कई यूनिट बचाने में मदद करेगा. ये एसी बिजली बचत के लिए सबसे बेस्ट है.

बीएसईएस क कहना है कि इस एसी पर खर्च की गई रकम को एक ग्राहक सिर्फ तीन साल में वसूल कर कर सकता है, क्योंकि इससे बिजली का बिल कम आएगा. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटिड ने यह ‘एसी रिपलेस्मेंट स्कीम’ जानी नामी एसी निर्माताओं के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है. इस ऑफर के अंतर्गत साऊथ डेली और वेस्ट दिल्ली के उपभोक्ताओं को पुराना एसी रिपलेस्मेंट में 47 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी में ईसाई समुदाय

Karnataka Election Results 2018 Full List of winners: जानिए कौन कहां से जीता

Tags

Advertisement