तन्नु प्रज्ञा को देख लेती है. वो उसे देखकर ही परेशान हो जाती है. प्रज्ञा के सामने अभि आने वाला होता है कि तन्नु बीच में आ जाती है और दोनो को मिलने नही देती है.
नई दिल्ली :
9. तन्नु वाशरूम में प्रज्ञा को देख लेती है और देखते ही परेशान हो जाती है. उसे याद आने लगता है कि कैसे दासी ने कहा था कि प्रज्ञा वापस आने वाली है. और अभि प्रज्ञा का नाम सुन कर ही उसकी यादों में खो जाता है. तन्नु प्रज्ञा का पिछा करती कॉफी शॉप तक आती है. जहां प्रज्ञा उसे दिखती है. वो प्रज्ञा की तरफ देख ही रही होती है कि सामने से अभि आ जाता है.
9.5 अभि प्रज्ञा की तरफ जाता है लेकिन तभी बीच में तन्नु आकर उसे रोक लेती है. अभि कहता है कि वो पानी पिने जा रहा है लेकिन तन्नु उसे वहीं पानी लाकर दे देती है. तन्नु को अभि बोलता है कि वो उसकी जिंदगी में दखल देने की कोशिश ना करे.
9.10 दीशा का बेटा सन्नी कियारा के डर से स्कूल नही जाता है. अभि उसे समझाता है कि वो खुद उस लड़की को परेशान करे जिससे वो डर जाएगी. सन्नी भी सपने में सोचता है कि वो कियारा को मजे चखा रहा है.अभि नही जानता है कि सन्नी जिस लड़की की बात कर रहा है वो कियारा ही है.
9.15 तन्नु घर आ जाती है और परेशान होकर यहां वहां घूमने लगती है वो सोचती है कि आखिर प्रज्ञा उसे होटेल में कैसे पहुंची वो सोचती है कि कहीं प्रज्ञा उस होटेल में काम करती होगी. वो सोचती हुई वहां से जाने की कोशीश करती है कि उसके सामने दासी आ जाती है वो तन्नु से कहती है कि वो इतनी परेशान है क्या उसे प्रज्ञा दिख गई है क्या.
9.20 आलिया अभि को एक बार फिर किंग के सामने मीटिंग के लिये लेकर जाती है.एक बार फिर से अभि और किंग आमने सामने होते हैं. अभि को देखकर किंग भड़क जाता है.वहीं अभि भी किंग को देखकर उसे मारने के लिये आगे बढ़ता है. दोनो लड़ाई करने लगते हैं.
9.25 दोनो को लड़ता देख ऑर्गेनाइजर उन दोनो को समझाता है कि वो दोनो बड़े सिंगर हैं और दोनो को वो एक प्रेसेन्टेशन दिखाता है जिसे दोनो ही बड़े ही ध्यान से सुनते हैं.
9.30 वो उन दोनो का समझाता है कि अगर दोनो साथ में काम करेंगे तो अभि लंदन में तो किंग भारत में करोड़ो गुना फैंस बढ़ जाएंगे. जिसके बाद दोनो सोचने लगते हैं .