तारा जेल से आरोही को फोन कर कहती है कि उसकी कैद में उसकी भाभी और चवन्नी है और वो भूखे प्यासे मर जाएंगे आरोही दीप से कहती है कि वो तारा को छुड़वाकर उससे ये जानने की कोशीश करे की उसका परिवार कहां हैं.
नई दिल्ली:
7.30 आरोही समझती है कि दीप को ये नही पता है कि वो आरोही है तभी उसने गलती से तारा को जेल भिजवा दिया है. वो दीप से अकेले में पूछती है कि क्या वो सच में नही जानता है कि वो तारा नही बल्कि आरोही है. दीप उसे बताने ही जाता है कि वो ये जानता है कि वो आरोही है लेकिन कमरे के बाहर रोमा को खड़ा देखकर वो कुछ नही बोलता है.
7.35 तारा जेलर पर वार करके उससे उसका मोबाइल छिनने में कामयाब हो जाती है. वो आरोही को फोन करके कहती है कि सिर्फ उसे ही पता है कि उसकी भाभी और चवन्नी कहां हैं लेकिन आरोही कहती है कि उसके पास दीप है और वो उसके भाभी और चवन्नी का पता लगा लेगा.
7.40 तारा कहती है कि सिर्फ उसको पता है कि भाभी और चवन्नी कहां है वो सिर्फ वो ही जानती है. वो उसको बताती है कि उसने कैसे उसके भतिजे निक्कू को जान से मारा है. तारा बारा बार आरोही से ऐसी बात करती है जिससे उसे गुस्सा आ जाए.
7.45 रोमा विराज को कहती है कि वो दीप और तारा के कमरे से ही बाहर ा रही है उन दोनो के बीच सब ठीक है और घर में रह रही लड़की तारा ही है.
7.50 तारा का फोन सुनने के बाद आरोही परेशान हो जाती है वो दीप के पास जाती है और उसे रोकर कहती है कि अच्छा होता अगर वो उसे जेल भेज देता और तारा को बचा लेता जिसके बाद वो तारा से पता लगा सकता था कि भाभी और चवन्नी कहां हैं.
7.55 दीप आरोही की बात सुनकर तारा से मिलने जेल जाता है. जेल में तारा दीप को देखकर बरस पड़ती है. वो दीप से कहती है कि वो जानती है कि उसने जान बूझकर उसे जेल भेजा है. वो कहती है कि वो बाहर निकल कर उससे बदला लेगी.
8 तारा को दीप कहता है कि हां वो जानता है कि वो ही तारा है. लेकिन उसको जेल से बाहर भी सिर्फ वो ही सकता है.ऐसे में वो तारा को कहता है कि अगर वो बाहर निकलना चाहती है तो उसे बताना होगा कि आरोही की भाभी और चवन्नी कहां हैं.