Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार कर रही पूरी कमाई, 25 रुपये लीटर तक कम सकता है पेट्रोल का दाम: चिदंबरम

सरकार कर रही पूरी कमाई, 25 रुपये लीटर तक कम सकता है पेट्रोल का दाम: चिदंबरम

देशभर में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है.

Advertisement
P Chidambaram attack on BJP
  • May 23, 2018 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर मौजूदा बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है. चिदंबरम ने बुधवार को तीन ट्वीट कर पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है. पेट्रोल पर इसके अतिरिक्त भी 10 रुपए का टैक्स लगाया है. पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा देश की जनता के साथ धोखा कर रही है.

इन दिनों पेट्रोल डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हो रही है. इसी को लेकर चिंदबरम ने कहा कि सरकार को पेट्रोल पर प्रति 25 रुपये फायदा हो रहा है. केंद्र सरकार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है और सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये अतिरिक्त टैक्स भी वसूल करती है. ये सरकार पेट्रोल व डीजल पर एक दो रुपये की कटौती कर के जनता के साथ धोखा कर रही है.

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं. देश में पेट्रोल के दाम लगातार 10 दिन से बढ़ रहे हैं जिसके चलते दिल्ली में अब पेट्रोल का भाव बढ़कर 77.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इन 10 दिनों में दिल्ली में इसके दाम 2.54 रुपए बढ़े हैं. वहीं, बुधवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 84.99 रुपए, कोलकाता में 79.83 रुपए और चेन्नई में 80.11 रुपए प्रति लीटर हो गए.

INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई

जम्मू-कश्मीर की सीएम पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- वह पाकिस्तान के लिए महबूबा हो सकती हैं, हमारे लिए नहीं

Tags

Advertisement