बुधवार यानि आज कुछ ही देर में कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि वह इस दौरान वह दो बड़े फैसलों का ऐलान कर सकते हैं जिसमें गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी हो सकती है.
बेंगलुरु. बुधवार को एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की सरकार में कुमारस्वामी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के लिए केआर रमेश नाम सामने रखा है. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी के सीएम शपथ ग्रहण के बाद वे दो मुख्य फैसले ले सकते हैं जिनमें वृद्धावस्था पेंशन और गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधाएं हो सकती हैं.
कर्नाटक के घमासान थमने के बाद बुधवार को कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वह गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से तीन महीने पहले और बाद तक प्रति माह 6,000 रुपये की मदद का ऐलान कर सकते हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनते ही खुशखबरी दे सकती है. बताया जा रहा है कि सार्वजनिक पेंशन के तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को 6,000 रुपये का मासिक भत्ता.
बता दें कांग्रेस-जेडीएस ने पर्यावरण के मद्देनजर कार्यकर्ताओं व पार्टी के नेताओं को बैनर, फ्लैक्सी बोर्ड नहीं लगाने को कहा है. साथ ही पार्टी ने पटाखे नहीं छोड़ने की भी सलाह दी है. गौरतलब है कि जेडीएस और कांग्रेस में 12:22 के फार्मूले पर समझौता हुआ है. इसका सीधा सा ये अर्थ है कि जे़डीएस के 12 मंत्री और कांग्रेस के 22 मंत्री शपथ लेंगे. बता दें कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए 12 मई को चुनाव हुए थे जिसके नतीजे 15 मई को आए. इन नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और यहीं से कर्नाटक राजनीति में शुरु हो गया नाटक. इन चुनावों में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिलीं.
कुमारस्वामी सरकार में जेडीएस के 12 और कांग्रेस के 22 मंत्री, स्पीकर और डिप्टी सीएम कांग्रेस से