मुंबई. दो साल पहले सेक्स रैकेट में पकड़ी जा चुकीं नशेनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद छोटे पर्दे के सीरियल ‘चन्द्र नंदिनी’ के साथ कम बैक कर रही हैं.
श्वेता ने कहा कि वो इस सीरियल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और इन दिनों मगध मौर्य के इतिहास के बारे में पढ़ा रही हैं. सीरियल में वह चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा, ‘टीवी सीरियल में आर्टिस्ट के लिए अलग-अलग तरह के किरदार हैं, जिसे मैं हमेशा देखती हूं. यग सीरियल भूखंड आधारित और संक्षिप्त है. कहानियां अलग हैं, यहां कई सीजन पेश किए जा रहे हैं. मुझे लगता है कि टीवी कलाकारों के लिए यह उत्साहित कर देने वाला समय है.
श्वेता इससे पहले कुटुंब, कहानी घर-घर की और करिश्मा का करिश्मा जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. उन्हें फिल्म ‘मकड़ी’ के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. सीरियल ‘चन्द्र नंदिनी’ 10 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है.