Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की फिल्म भारत में तब्बू की एंट्री, निर्देशक अली अब्बास ने की प्रशंसा

सलमान खान की फिल्म भारत में तब्बू की एंट्री, निर्देशक अली अब्बास ने की प्रशंसा

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म भारत में एक और मशहूर अदाकारा का नाम जुड़ गया है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने तब्बू का स्वागत करते हुए ट्विटर पर उनकी प्रशंसा की.

Advertisement
tabu entry in bharat film
  • May 22, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत की स्टारकास्ट में एक ओर मशहूर नाम जुड़ गया है, जिसका फिल्ममेकर अली अब्बास ने स्वागत किया. जी हां, फिल्म में मशहूर अदाकार तब्बू भी शामिल हो गई हैं. अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर तब्बू की फोटो शेयर की और उनकी तारीफ के पुल बांधे. बता दें भारत को लेकर दर्शकों को पिछले काफी समय से इंतजार है. फिलहाल सलमान खान रेस 3 की शूटिंग पूरी कर प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.

फिल्म निर्देशक अली अब्बास ने ट्विटर पर तब्बू का फिल्म का हिस्सा बनने के लिए खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि आखिरकार, ये हो रहा है. आपके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बहुत सारा प्यार. तब्बू की एक्टिंग की तारीफ अक्सर बॉलीवुड स्टार करते नजर आते हैं. अभी हाल में ही तब्बू अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आई थीं. बता दें सलमान खान और तब्बू इससे पहले भी एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. तब्बू और सलमान ने जय हो, बीवी नंबर वन, हम साथ-साथ हैं और जीत में साथ में काम कर चुके हैं. साथ में इनकी ये सभी फिल्म पर्दे पर हिट रही हैं.

बता दें भारत में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ लंबे समय के बाद वापसी करने वाली हैं. इससे पहले दोनों गॉड तूसी ग्रेट हो में नजर आए थे. वहीं सलमान खान और अली अब्बास की जोड़ी की भारत तीसरी फिल्म है. सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

सलमान खान की फिल्म रेस 3 का क्लाइमेक्स होगा धमाकेदार, फिल्माए जाएंगे मल्टीपल एंडिंग शॉट्स

एली अवराम ने बोल्ड फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Tags

Advertisement