प्रेगनेन्सी के समय विटामिन ‘डी’ का सेवन करने बढ़ती हैं बच्चों की कंसन्ट्रेशन पावर

नई दिल्ली. हाल ही में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि जो महिलायें गर्भावस्था के दौरान विटामिन ‘डी’ का सेवन करती है उनके बच्चों की कंसन्ट्रेशन पावर अधिक होती हैं. ये रिसर्च मानसिक रोगों की चिकित्सा से सम्बंधित एक पत्रिका में छपी हैं.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   इस रिसर्च को […]

Advertisement
प्रेगनेन्सी के समय विटामिन ‘डी’ का सेवन करने बढ़ती हैं बच्चों की कंसन्ट्रेशन पावर

Admin

  • October 9, 2016 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हाल ही में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि जो महिलायें गर्भावस्था के दौरान विटामिन ‘डी’ का सेवन करती है उनके बच्चों की कंसन्ट्रेशन पावर अधिक होती हैं. ये रिसर्च मानसिक रोगों की चिकित्सा से सम्बंधित एक पत्रिका में छपी हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस रिसर्च को करने वाले वैज्ञानिकों ने 1233 बच्चो के क्रियाकलापों को मॉनिटर किया और पाया, जिन महिलाओ ने गर्भावस्था के दौरान विडामिन डी का सेवन किया था और जिनके एम्ब्लिक्ल ब्लड में विडामिन डी की मात्रा 25 यूनिट से अधिक थी उनके बच्चो की कंसन्ट्रेशन पावर दूसरे बच्चो से अधिक थी.
 
जिस महिला के एम्ब्लिक्ल ब्लड में विटामिन डी की मात्रा जितनी अधिक उस महिला के बच्चे की कंसन्ट्रेशन पावर उतनी ही अधिक. इससे पहले इस बात का पता नहीं लगाया जा सका था की विटामिन डी की कमी की वजह से बच्चों में धयान भटकने की समस्या बढ़ जाती है. 
 
इस रिसर्च के दौरान ये भी पता चला हैं कि विटामिन डी मस्तिष्क के प्रारंभिक विकास में महत्वपूर्ण रोल निभाता हैं. यह रिसर्च सदर्न डेनमार्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नील्स बिलिनबर्ग ने की हैं.

Tags

Advertisement