Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Updates: अभि को अजांने में मिली कियारा ने पुकारा डैडी

Kumkum Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Updates: अभि को अजांने में मिली कियारा ने पुकारा डैडी

Kumkum Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Updates: कियारा को हॉटेल की लॉबी में अभि मिल जाता है जहां वो एक एक्टिविटि के लिये पिचा की जगह अभि के साइन करवा लेती है. अभि कियारा के साथ होता है लेकिन जैसे ही वो उसे छोड़कर जाता है वहां प्रज्ञा अा जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 21 May 2018 Full Episode Written Updates
  • May 21, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: एक तरफ प्रज्ञा तो दूसरी तरफ अभि डॉल्स को गले लगाकर रोते हैं और एक दूसरे को याद करते हैं. प्रज्ञा सुबह उठती है और उसे सामने एक नोक मिलता है जिसमें कियारा ने प्रज्ञा को लेटर लिखा है कि वो नीचे जा रही है. प्रज्ञा किंग को डांटती है कि वो उसे अकेले क्यों जाने दिया.

9.5 हॉटेल के लॉबी एरिया में अभि को कियारा मिल जाती है वो उसे कहती है कि अभि एक एक्टिविटि के लिये नकली साइन करने के लिये कहती है अभि को ना जाने क्यों कियारा अपनी सी लगती है और वो साइन कर देता है और अपने साथ ही स्कैटिंग के लिये ले जाता है. प्रज्ञा हॉटेल की लॉबी में आती है और कियारा को ढ़ूढ़ती है लेकिन उसे कियारा कहीं नही मिलती है.प्रज्ञा परेशान हो जाती है कि वो उसे ढूंढ़ती लेकिन उसे कियारा कहीं नही मिलती है.

9.15 अभि जैसे ही कियारा को छोड़ को वहां से निकलता है पिछे से प्रज्ञा बिलकुल वहीं आ जाती है जहां से अभि कियारा को छोड़ कर जाता है लेकिन दोनो एक दूसरे से मिल नही पाते हैं. कियारा से मिलते ही प्रज्ञा उसे डांटने लगती है. जिससे परेशान होकर वहां से भाग कर रूम में जाती है. प्रज्ञा को फोन पर किसी क्लाइंट का फोन आ जाता है जिसके बाद प्रज्ञा के हाथ से एक बार फिर कियारा निकल जाती है.

9.25 कियारा एक बार फिर अभि से मिल जाती है और उससे उसका नाम पूछती है. अभि कियारा को अपना नाम बताता है जिसे सुन कियारा कुछ सोचने लगती है. ऐसा लगता है जैसे उसे कुछ याद आ गया है.वहीं प्रज्ञा फोन रखते है कियारा के पास जाती है लेकिन वहां कियारा उसे नही मिलती है जिससे प्रज्ञा एक बार फिर परेशान होकर उसे ढ़ूढ़ने लगती है. कि अचानक लिफ्ट में कियारा अभि के साथ जाती दिखाई देती है.

Tags

Advertisement