Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: तीन नेत्रों वाली शिव की मूर्ति पूरे करेगी आपके रुके हुए काम

फैमिली गुरु: तीन नेत्रों वाली शिव की मूर्ति पूरे करेगी आपके रुके हुए काम

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपको अपने घर में भगवान शिव की कौन सी मूरत रखनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको अपने रुके हुए काम पूरे करने के लिए शिव जी की किस तरह की मूर्ति का पूजन करना चाहिए.

Advertisement
Family guru: diffrent idols of lord shiva will fulfill your wishes
  • May 21, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज सोमवार का विशेष दिन है और आज जय मदान ने आपको शिव जी का मूर्ति पूजन करके हर इच्छा पूरी करने वाले उपाय बताउंगी बताए हैं. अगर आपकी कोई विशेष मनोकामना है और अगर आप किसी खास संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको महादेव की विशेष तस्वीर की पूजा करनी चाहिए. वो कौन सी है आइए जानते हैं.

1. काले रंग की, लाल रंग के तीन नेत्रों वाली, चंद्रमा को गले में आभूषण की तरह धारण किए हुए, हाथ में गदा और लिए हुए शिव मूर्ति की पूजा करने से मनुष्य की सभी परेशानियों खत्म हो जाती है. रुके हुए काम पूरे हो जाते है.
2. माता पार्वती के साथ नृत्य करते हुए, हजारों भुजाओं वाली भगवान शिव की मूर्ति की पूजा करने से मनुष्य जीवन के सभी सुखों का लाभ लेता है.
3. जिस मूर्ति में भगवान शिव दैत्य का संहार कर रहे हो ऐसी मूर्ति की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलती है.
4. जटा में गंगा और सिर पर चंद्रमा को धारण किए हुए, बाएं ओर माता पार्वती को बैठाए हुए और पुत्र कार्तिकेय और गणेश के साथ स्थित भगवान शिव की ऐसी मूर्ति की पूजा करने से घर-परिवार के झगड़े खत्म होते है और घर में सुख-शांति का वातावरण बनता है.
5. भगवान शिव की अर्द्धनारीश्वर मूर्ति की पूजा करने से अच्छी पत्नी और सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति होती है.अगर पति पत्नी के बीच नहीं बन रही तो ये तस्वीर घर में लगाएं.
6. जो भगवान शिव की उपदेश देने वाली स्थिति में बैठे भगवान शिव की मूर्ति की पूजा करता है, उसे विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है. स्टूडेंट ये तस्वीर लगा सकते हैं.
7. नन्दी और माता पार्वती के साथ सभी गणों से घिरे हुए भगवान शिव की ऐसी मूर्ति की पूजा करने से मनुष्य को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
8. जिस मूर्ति में भगवान शिव एक पैर, चार हाथ और तीन नेत्रों वाले और हाथ में त्रिशूल लिए हुए हों. जिनके उत्तर दिशा की ओर भगवान विष्णु और दक्षिण दिशा की ओर भगवान ब्रह्मा की मूर्ति हो. ऐसी प्रतिमा की पूजा करने से मनुष्य सभी बीमारियों से मुक्त रहता है और उसे अच्छी सेहत मिलती है. लेकिन डॉक्टर को दिखाना ना भूले साथ में ये तस्वीर लगाएं.
9. चार हाथों और तीन नेत्रों वाली, गले में सांप और हाथ में कपाल धारण किए हुए, भगवान शिव की सफेद रंग की मूर्ति की पूजा करने से धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है.
10. कार्तिकेय के साथ भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति की पूजा करने से मनुष्य की सभी कामनाएं पूरी हो जाती हैं. मनुष्य को सुख-सुविधा की सभी वस्तुएं प्राप्त होती हैं, सुख मिलता है.
11. ध्यान की स्थिति में बैठे हुए, शरीर पर भस्म लगाए हुए भगवान शिव की मूर्ति की पूजा करने से सभी दोषों सभी पाप का नाश होता है.
12. दैत्य जलंधर का विनाश करते हुए भगवान शिव की मूर्ति की पूजा करने से शत्रुओं का भय खत्म होता है.
13. जो माता पार्वती और भगवान शिव की बैल पर बैठी हुई मूर्ति की पूजा करता है, उसकी संतान पाने की इच्छा पूरी होती है.
14. हाथ में धनुष-बाण लिए हुए, रथ पर बैठे हुए भगवान शिव की पूजा करने से मनुष्य को जाने-अनजाने किए गए पापों से मुक्ति मिलती है.
15. भगवान शिव की तीन पैरों, सात हाथों और दो सिरों वाली मूर्ति जिसमें भगवान शिव अग्निस्वरूप में हों, ऐसी मूर्ति की पूजा-अर्चना करने से घर में खाने पीने की कभी कमी नहीं रहती.

फैमिली गुरु: इन मंत्रों के जप से दूर होंगे घर के क्लेश और आएगी शांति

फैमिली गुरु: जानिए बैसाख पूर्णिमा पर क्या करें और क्या न करें़

 

 

Tags

Advertisement