‘भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ‘आप’ विधायक राखी बिड़लान’

नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उपाध्याय ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए दावा किया कि राखी ने 15,000 की सोलर स्ट्रीट लाइट एक लाख में और 10,000 में लगने वाली सीसीटीवी यूनिट छह लाख में मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगवाए हैं. 

Advertisement
‘भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ‘आप’ विधायक राखी बिड़लान’

Admin

  • June 8, 2015 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उपाध्याय ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए दावा किया कि राखी ने 15,000 की सोलर स्ट्रीट लाइट एक लाख में और 10,000 में लगने वाली सीसीटीवी यूनिट छह लाख में मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगवाए हैं. 

उनका कहना है कि एक पूर्व मंत्री सहित 6 और दूसरे विधायकों के क्षेत्र में भी इसी तरह कि हेरा-फेरी की जा चुकी है.  उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराने पर विचार कर रही है. उपाध्याय का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट की बात करते हैं, लेकिन उनके ही विधायक ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर करप्शन फैला रहे हैं. 

वहीं इस मामले पर राखी बिड़लान ने कहा, ‘जो भी खरीद हुई है, वह सरकारी दर पर हुई है. यदि किसी को शिकायत या शक है तो खरीद की जांच करा ली जाए. जो दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो. वैसे, सिरफिरे लोगों की बातों पर मुझे कुछ नहीं कहना है.’

Tags

Advertisement