अहमदाबाद. कबड्डी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में उलटफेर का शिकार हुई भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इसके साथ टीम ने जीत की राह पर वापसी भी कर ली है. भारत नें ऑस्ट्रेलियाई टीम को 54-20 से मात दी.
मौजूदा चैम्पियन भारत ने अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में शुरू से अपनी पकड़ बनाई हुई थी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार भी पलटवार करने का मौका नहीं दिया और 54-20 से हरा दिया. भारतीय कबड्डी टीम ने यह जीत भारतीय सेना के जवानों को समर्पित की जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं.
बता दें कि मौजूदा विश्व चैंपियन भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत की अब 11 अक्टूबर को अपने तीसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ंत होगी. अगर भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो उसकी आगे की राह आसान हो जाएगी.