नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार के सूत्रों ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भारत ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत की सेना ने किसी और देश के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर ऑपरेशन किया हो.
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की थी, पहले ट्रांस बॉर्डर स्ट्राइक की गई थी.
फुटेज जारी करने से बौखला सकता है पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक स्ट्राइक की फुटेज जारी करने के सवाल पर सरकार ने कहा है कि ऐसा करने से एक तरह की परंपरा बन सकती है और फुटेज देखने पर पाकिस्तान बौखला भी सकता है.
सरकार ने दोनों देशों के बीच युद्ध के सवाल पर कहा है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी, जहां डिप्लोमेसी खत्म हो जाती है वहां से युद्ध की शुरुआत होती है.