उदयपुर. राजस्थान का उदयपुर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां महिलाओ की सुरक्षा के लिए एक विशेष महिला पुलिस गश्ती दल होगा. फिलहाल इस पेट्रोलिंग टीम में कुल 24 महिला पुलिस अधिकारी है, जिनकी संख्या आगे आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे ने उदयपुर में हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया है. भारत में ये इस तरह का पहला प्रयोग है. इस पेट्रोलिंग टीम के सभी सदस्य हाई-टेक हथियारों से लैस होंगे. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मौके पर कहा कि इस पेट्रोलिंग टीम की मदद से महिलाओ, बच्चों और पर्यटकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने में सहायता मिलेंगी.
गौरतलब है कि उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है और विदेशी सैलानियों का ये पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस हैं. इस महिला पेट्रोलिंग दल के बनने के बाद यहां पर्यटको को भी काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.