राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें आईजीआईएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि वह मुंबई एशियन हार्ट हॉस्पिटल जाएंगे.
पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसकी वजह से उन्हें पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया. लालू का शुगर लेवल अचानक बढ़ गया था और उन्हें सीने में दर्द की भी शिकायत थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद को मंगलवार को मुंबई एशियन हार्ट हॉस्पिटल जाएंगे.
मुंबई के बाद राजद सुप्रीमो बेंगलुरु जाएंगे जहां उनकी किडनी संबंधी बीमारी का इलाज किया जाएगा. लालू यादव की तबीयत की खबर सुन उनके समर्थक और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. बता दें हाल में ही लालू यादव को 5 दिन की पैरोल पर अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जमानत मिली थी. उन्होंने अपने बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद दिया.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. राजद प्रमुख को रांची हाईकोर्ट ने इलाज के लिए जमानत दी है. बता दें उन्हें किडनी स्टोन, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज है. हाईकोर्ट के आदेशानुसार लालू को 16 मई से 42 दिन बाद अपनी सजा पूरी करने के लिए जेल वापस लौटना है.
Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai Wedding:7 फेरे के साथ एक-दूजे के हुए तेज प्रताप और ऐश्वर्या
नितिन गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी, बोले- सही से काम करो वरना बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा