नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना आज 84 साल की हो गयी हैं. इस मौके पर भारतीय वायुसेना के विमान एक फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे, जिसमें उनका साथ ब्रिटिश एयरफोर्स के विमान भी देंगी. इस समारोह पर वायुसेना प्रमुख अरूप राहा भी उपस्थित रहेंगे.
आज वायुसेना दिवस है. इस मौके पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के विमान एक सलामी परेड में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही एक फ्लाई पास्ट भी करेंगे. इस फ्लाई पास्ट में वायुसेना के विंटेज एयरक्राफ्ट टीम हार्वर्ड और टाइगर मोथ भी हिस्सा लेंगे. फ्लाई पास्ट में मुख्य आकर्षण का केंद्र वायुसेना में पहली बार शामिल किये गए तेजस एयरक्राफ्ट होंगे. इसके आलावा सुखोई और ट्रांसपोर्ट विमान सी-130, सी-17 भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे.
इस मौके पर भारतीय वायुसेना का साथ देने के लिए ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स की रेड ऐरो एरोबेटिक टीम भी फ्लाई पास्ट में अपने करतब दिखाएंगी. गौरतलब है की भारतीय वायुसेना की स्थापना आज से 84 साल पहले ब्रिटिशर्स ने ही की थी. इस मौके पर वायुसेना के देशी हेलीकॉप्टर सारंग भी हवा में अपने करतब दिखाएंगे.