Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ऐसा होगा घर का वास्तु तो दूर होगी दरिद्रता और बनेंगे धनवान

फैमिली गुरु: ऐसा होगा घर का वास्तु तो दूर होगी दरिद्रता और बनेंगे धनवान

फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे वास्तु टिप्स बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर की दरिद्रता दूर होगी और खुशहाली आएगी. उन्होंने बताया है कि घर के किस स्थान पर क्या रखा जाना चाहिए और क्या चीज घर से बाहर कर दी जानी चाहिए.

Advertisement
family guru: vastu of home makes you rich
  • May 18, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. फैमिली गुरु में जय मदान ने आज आपकी दरिद्रता दूर करने वाली जानकारी दी हैं तो आपको जानना चाहिए की गरीबी दरिद्रता आपके घर के वास्तु की वजह से भी होती है और इसे दूर भी किया जा सकता है. ये कैसे होगा वो जानिए. जय मदान ने बताया है कि आपको घर में किस दिशा में क्या सामान रखना चाहिए जिससे घर में सकारात्मकता आए और सभी लोग खुशहाल रहें, साथ ही कौन सी चीजें घर से बाहर करें.

1- यदि प्रवेश द्वार जमीन से रगड़ खाता हुआ खुला या बंद हो तो बहुत कष्ट के बाद धन आगमन होता है.

2- उत्तर दिशा की ओर ढलान जितनी अधिक होगी संपत्ति में उतनी ही वृद्धि होगी.

3- यदि कर्ज से अत्यधिक परेशान हैं तो ढलान ईशान दिशा की ओर करा दें, कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

4- उत्तर-पूर्व भाग में भूमिगत टैंक या टंकी बनवा दें. टंकी की लम्बाई, चौड़ाई व गहराई के अनुरूप आय बढ़ेगी.

5-आग्नेय कोण में धन रखने से आमदनी से ज्यादा खर्चे बढ़ जाते हैं तथा कर्ज़ की स्थिति बनती है

6- दो ऊंचे भवनों से घिरा हुआ भवन या भारी भवनों के बीच दबा हुआ भवन भूखण्ड खरीदने से बचें क्योंकि दबा हुआ भवन भूखंड गरीबी एवं कर्ज का सूचक है.

7- दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण दिशा में भूमिगत टैंक, कुआं या नल होने पर घर में दरिद्रता का वास होता है.

8- पूर्व तथा उत्तर दिशा में भूलकर भी भारी वस्तु न रखें अन्यथा कर्ज, हानि व घाटे का सामना करना पड़ेगा.

9- कोई भी कोना कटा हुआ न हो, न ही कम होना चाहिए. गलत दीवार से धन का अभाव हो जाता है.

10- भवन के मध्य भाग में अंडर ग्राउन्ड टैंक या बेसटैंक न बनवाएं.

11- घर में टूटे बर्तन व टूटी हुई खाट नहीं होनी चाहिए, न ही टूटे-फूटे बर्तनों में खाना खाएं. इससे दरिद्रता बढ़ती है.

12- वास्तुशास्त्र के अनुसार ईशान ऊंचा हो और नैऋत्य कोण नीचा हो तो निर्धनता रहती है,

13- ईशान दिशा में सीढ़ियां न हों.

14-मकान का मध्य भाग थोड़ा ऊंचा रखें. इसे नीचा रखने से बिखराव पैदा होगा.

फैमिली गुरु: श्रीकृष्ण से जुड़े महाउपाय लाएंगे व्यापार में बरकत

फैमिली गुरु: गणपति जी से जुड़े महाउपाय दूर करेंगे घर का वास्तुदोष

 

Tags

Advertisement