मुज्जफरनगर. बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी को शिवसेना ने उन्हीं के गांव बुढ़ाना में रामलीला में एक्टिंग नहीं करने दी. जिसमें वे मारिच का किरदार निभाने वाले थे. इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर दरअसल इस समय अभिनेता अपने घर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में रह रहे हैं. गांव की रामलीला […]
मुज्जफरनगर. बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी को शिवसेना ने उन्हीं के गांव बुढ़ाना में रामलीला में एक्टिंग नहीं करने दी. जिसमें वे मारिच का किरदार निभाने वाले थे.
दरअसल इस समय अभिनेता अपने घर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में रह रहे हैं. गांव की रामलीला कमेटी के लोग चाहते थे कि वो रामलीला में वो मारिच का रोल करें. जिसके लिए अभिनेता ने तैयारी भी कर ली थी. जब वे वहां जाकर तैयार हो रहे थे तभी वहां शिवसेना के आदमियों जमकर हंगामा किया.
शिवसेना उपप्रमुख मुकेश शर्मा ने ये कहकर विरोध जताया कि पिछले दिनों नवाजुद्दीन पर उनके छोटे भाई की पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है, लिहाजा उन्हें रामलीला में मंचन नहीं करने दिया जाएगा. यह सब होने के बाद वे वहां से अपने घर चले गए.
घटना के बाद नवाजुद्दीन वीडियो के साथ एक ट्वीट किया, ‘मेरे बचपन का सपना पूरा नहीं हो सका लेकिन मैं अगले साल जरूर रामलीला का हिस्सा बनूंगा.’ देखें रिहर्सल का वीडियो…
My childhood dream could not come true, but will definitely be a part of Ramleela next year.
Check the rehearsals. pic.twitter.com/euOYSgsm3F— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 6, 2016