Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: श्रीकृष्ण से जुड़े महाउपाय लाएंगे व्यापार में बरकत

फैमिली गुरु: श्रीकृष्ण से जुड़े महाउपाय लाएंगे व्यापार में बरकत

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके व्यापार में बेहतरी होगी. साथ ही आपके सारे अटके काम अपने आप बनने लगेंगे.

Advertisement
  • May 17, 2018 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज गुरुवार यानि विष्णु भगवान का दिन है. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे पांच महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके घर में पैसा टिकेगा, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और साथ ही अटके काम बनेंगे. जय मदान ने बताया कि अगर आपके व्यापार या दुकान में बरकत नहीं हो रही तो आपको ऐसा क्या करना है जिससे आपका व्यापार बढ़े.

पहला महाउपाय

जय मदान ने आज आपको गुरुवार के खास दिन श्रीकृष्ण से जुड़े हुए पांच महाउपाय बताए हैं. क्या आपके पास पैसा नही टिकता ? भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी कहा जाता है यानि पीले रंग के कपड़े पहनने वाला, इसलिए गुरुवार को पीले रंग के कपड़े पहनें और श्रीकृष्ण को पीले रंग के फूल अर्पित करें.

दूसरा महाउपाय

कृष्ण जी का दूसरा उपाय जानिए. क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा ? सात कन्याओं को घर बुलाकर खीर या कोई सफेद रंग की मिठाई खिलाएं. नौकरी की समस्या जरुर दूर होगी.

तीसरा महाउपाय

कृष्ण जी का तीसरा महाउपाय जानिए. क्या कोई जरूरी काम अटका पड़ा है ? कृष्ण मंदिर में नारियल और 27 बादाम चढ़ाएं  और जरुरतमंद को दान भी करें. आपका बिगड़ा काम जरुर बनेगा.

चौथा महाउपाय

अब चौथा महाउपाय जानते हैं. क्या दुकान में बरकत नहीं हो रही ? भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता offer करें..फिर इस पत्ते को घर लेकर आएं. उसपर लाल सिंदूर से मंत्र – “श्रीं” लिखें और तिजोरी में रख लें

पांचवां महाउपाय

क्या कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही ? श्रीकृष्ण को धूप, दीया और पीले रंग के फूल offer करें और फिर दाहिने हाथ में तांबे का कड़ा पहनें

फैमिली गुरु: श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

फैमिली गुरु: गणपति जी से जुड़े महाउपाय दूर करेंगे घर का वास्तुदोष

 

Tags

Advertisement