Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुनो शरीफ ! क्या कहती है तुम्हारी अवाम, क्या चाहती है पाकिस्तान की बेटी

सुनो शरीफ ! क्या कहती है तुम्हारी अवाम, क्या चाहती है पाकिस्तान की बेटी

हिंदुस्तान की सरजमी पर दहशत का तांडव करने वाले पाकिस्तान के मुंह पर इससे बड़ा तमाचा और क्या होगा कि पाकिस्तान की ही बेटी ने वहां की सियासत, सेना और समाज के ठेकेदारों की असलियत का पर्दाफाश कर दिया. उन्हें सच्चाई का आईना दिखा दिया.

Advertisement
  • October 6, 2016 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिंदुस्तान की सरजमी पर दहशत का तांडव करने वाले पाकिस्तान के मुंह पर इससे बड़ा तमाचा और क्या होगा कि पाकिस्तान की ही बेटी ने वहां की सियासत, सेना और समाज के ठेकेदारों की असलियत का पर्दाफाश कर दिया. उन्हें सच्चाई का आईना दिखा दिया. ऐसी एक नहीं दो नहीं, पाकिस्तान की कई बेटियों ने अपने ही मुल्क के सिस्टम और सरकार को भरी सभा में तार-तार कर दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली उहनजा सहरज़ई ने पाकिस्तान को आजादी का सही मतलब समझा दिया है. उहनजा ने जब पाकिस्तान में अवाम पर खासकर औरतों पर होने वाले जुल्मों सितम की तस्वीर सामने रखी तो अवाम की आजादी का ढोल पीटने वाले पाकिस्तान की पोल खुल गई.
 
पाकिस्तान में आजादी की अहमियत पर नौजवानों की रायशुमारी के एक डिबेट में पाकिस्तान की बेटियों ने जब मुल्क के हालात पर बोलना शुरू किया तो पूरा पाकिस्तान पानी पानी हो गया.

Tags

Advertisement