नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल नजीब जंग ने प्यारा सा जवाब दिया है. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जंग ने कहा, 'ईश्वर केजरीवाल को माफ करे क्योंकि वह नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं.' गौरतलब है कि संवैधानिक अधिकार के मुद्दे पर उपराज्यपाल और केजरीवाल के बीच ठनी हुई है. दोनों की लड़ाई का फैसला अब सुप्रीम कोर्ट में होना है.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल नजीब जंग ने प्यारा सा जवाब दिया है. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जंग ने कहा, ‘ईश्वर केजरीवाल को माफ करे क्योंकि वह नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं.’ गौरतलब है कि संवैधानिक अधिकार के मुद्दे पर उपराज्यपाल और केजरीवाल के बीच ठनी हुई है. दोनों की लड़ाई का फैसला अब सुप्रीम कोर्ट में होना है.
अमित शाह का चौकीदार भी बुलाए तो रेंगते हुए जाएंगे जंग: केजरीवाल
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूबे के उपराज्यपाल नजीब जंग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘अगर अमित शाह का चौकीदार या चपरासी भी एलजी को बुलाए तो वे रेंगते हुए वहां जाएंगे.’ केजरीवाल के मुताबिक, ‘जंग साहब बीजेपी से मिले हुए हैं. ऐसी हर एक बात को आए दिन मुद्दा बनाया जा रहा है. वे कहते हैं कि हम ना हाई कोर्ट का ऑर्डर मांनेंगे न संविधान को मानेंगे. जो हम करना चाहते हैं, वैसा ही करेंगे तो दिल्ली में ऐसा नहीं चलेगा. जनता ने हमें चुना है. दिल्ली में हमारी सरकार है और सरकार हम चलाएंगे.’
बीजेपी का नया हेडक्वॉर्टर बन गया है उपराज्यपाल निवास
केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बीजेपी के पोलिंग एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उनके मुताबिक, ‘उपराज्यपाल भवन दिल्ली में बीजेपी का दूसरा हेडक्वॉर्टर बन गया है. हालांकि, मेरी जंग साहब से कोई पर्सनल लड़ाई नहीं है.’