राहुल गांधी की किसान यात्रा का आज आखिरी दिन है. 'देवरिया से दिल्ली' तक की इस किसान यात्रा का अंतिम पड़ाव मेरठ में होगा. इसके बाद राहुल दिल्ली पहुचंकर जंतर मंतर में किसान यात्रा का समापन करेंगे.
नई दिल्ली. राहुल गांधी की किसान यात्रा का आज आखिरी दिन है. ‘देवरिया से दिल्ली’ तक की इस किसान यात्रा का अंतिम पड़ाव मेरठ में होगा. इसके बाद राहुल दिल्ली पहुचंकर जंतर मंतर में किसान यात्रा का समापन करेंगे.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
अंतिम दिन राहुल करीब 10 बजे सर्किट हाउस से रोड शो की शुरुआत करते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेंगे. वहीं रोड शो का समापन मोहिउद्दीनपुर चेकपोस्ट पर पहुंचकर होगा. यहां से राहुल अपने सभी कार्टकर्ताओं के साथ दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा का समापन करेंगे.
बता दें कि आगामी यूपी चुनाव के मद्देनजर की गई इस किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने दोनों सरकारों पर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया है.
वहीं राहुल की किसान यात्रा के दौरान देवरिया खाट सभा काफी चर्चित रहा है. राहुल गांधी के ‘खाट पंचायत’ के पहले ही दिन बड़ा ही अजीब नजारा देखने को मिला. जैसे ही देवरिया में राहुल की सभा खत्म हुई लोगों ने सभी खाटें लूट लीं.