भारत में जर्मनी के राजदूत मार्टिन ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा है कि किसी भी देश को अधिकार है कि वह आतंकवाद से अपनी सीमा की रक्षा करे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक विश्व के हर देश के पास आतंकवाद से अपनी सीमा की रक्षा करने का अधिकार है.
As per Int’l law, any state has the right to defend its territory from terrorism: Dr. Martin Ney,German Ambassador to India #SurgicalStrike pic.twitter.com/5asXivMmuy
— ANI (@ANI_news) October 5, 2016