Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अरबाज और मलाइका के पैचअप की उम्मीद खत्म, सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आया झगड़ा

अरबाज और मलाइका के पैचअप की उम्मीद खत्म, सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आया झगड़ा

बॉलिवुड की चर्चित जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच पैचअप की संभावनाएं खत्म होती दिख रही हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर जिस तरह के कोट पोस्ट कर रहे हैं, उससे उनके बीच का झगड़ा बढ़ता दिख रहा है.

Advertisement
  • October 5, 2016 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलिवुड की चर्चित जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच पैचअप की संभावनाएं खत्म होती दिख रही हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर जिस तरह के कोट पोस्ट कर रहे हैं, उससे उनके बीच का झगड़ा बढ़ता दिख रहा है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल, अरबाज और मलाइका ने कुछ समय पहले अलग रहने का फैसला किया था. उन्होंने तलाक की घोषणा नहीं की थी बल्कि एक-दूसरे को कुछ वक्त देने की बात कही थी. इसके बाद ईद के मौके पर सलमान और अरबाज के साथ मलाइका भी नजर आई थीं. तब उन दोनों के फिर से साथ आने की संभावना जताई जाने लगी थीं.
 
लेकिन, अब सोशल कम्यूनिटी साइट और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों दोनों के एक-दूसरे के लिए तल्ख संदेश देखकर यह मुश्किल लग रहा है. पहले मलाइका ने एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा की जब भी आप किसी को ज्यादा मौके देते हैं, तब उनके अंदर आपके लिए सम्मान कम होने लगता है. आपने जो मानक तय किए हैं, वे उनकी उपेक्षा करने लगते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हमेशा एक और मौका मिल जाएगा. वह कभी आपको खो देने की बात से भी नहीं डरते. वह आपकी माफी से सुखद महसूस करते हैं. आपका सम्मान न करने में किसी को सुखद महसूस न करन दें.
 
अरबाज खान ने भी इंस्टाग्राम पर इसी तरह का पोस्ट शेयर किया और ​कहा कि एक इंसान अपने किए के लिए कभी शर्मिंदा नहीं हुआ और यह बात मैं बर्दाश्त करता रहा. इससे जाहिर होता है कि दोनों सांकेतिक तौर पर एक-दूसरे पर ताना कस रहे हैं, जो दोनों के पैचअप की संभावना को खत्म करता है. 

Tags

Advertisement