Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chamundeshwari constituency Election Results 2018 Declared: चामुंडेश्वरी में जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने सिद्धारमैया को 36,042 वोटों से हराया

Chamundeshwari constituency Election Results 2018 Declared: चामुंडेश्वरी में जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने सिद्धारमैया को 36,042 वोटों से हराया

Chamundeshwari constituency Election Results 2018 Declared: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया चामुण्डेश्ववरी सीट चुनाव हार गए हैं. जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने उन्हें 36,042 वोटों से हरा दिया है.

Advertisement
gt deve gowda
  • May 14, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः चामुंडेश्वरी में जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने सिद्धारमैया को 36,042 वोटों से हरा कर जीत हासिल कर ली है. इस सीट से बीजेपी की ओर एसआर गोपाल राव मैदान में थे. चामुण्डेश्वरी से हारना सिद्धारमैया के लिए बड़ा झटका है. इसके अलावा भारतीय जनशक्ति कांग्रेस के एमएस प्रवीण और सामान्य जनता पार्टी के एम मदेशा सहित 15 उम्मीदवार मैदान में थे. इस सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है .जहां जीटी दोवगौड़ा ने जीत हासिल की है

सिद्धारमैया ने अपनी पुरानी और परंपरागत चामुंडेश्वरी सीट पर दो चुनाव के बाद वापसी की थी. 2013 में विधानसभा चुनाव में जेडीएस के जीटी देवगौड़ा को 75 हजार 864 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एम सत्यनारायम को 68 हजार 761 वोट मिले थे. जेडीएस ने 7 हजार 103 मतों से जीत दर्ज की थी. बता दें कि चामुंडेश्नरी ऐसी सीट है जहां से बीजेपी कभी जीत नहीं सकी है. सिद्धारमैया ने 1983 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत चामुंडेश्वरी सीट से ही की थी. तब से वह यहां पांच बार विधायक रह चुके हैं, जबकि दो बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था.

 

Chamundeshwari constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates:

Tags

Advertisement