सृष्टी को घर में ना पाकर घरवाले समझ जाते हैं कि उसे अगवा कर लिया गया है. जिसके बाद करण पुलिस कंप्लेंट के लिये जाता है वहीं पृथ्वी नही जानता है कि सृष्टी ही वो लड़की है जिसने तापसी को मर्डर करते देखा है.
नई दिल्ली:
9.30 कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि घरवाले करण के साथ उसके घर में हो रही पूजा से वापस आकर देखते हैं कि घर में सारा समान फैला पड़ा है. जिसके बाद वो लोग जानकी के कमरे में जाते हैं जहां जानकी भी बिस्तर से गिरी पड़ी होती है.
9.35 घरवाले परेशान होकर पुलिस स्टेशन जाते हैं जहां पुलिस वाले उल्टा ही सृष्टी के बारे में भला बुरा कहती है जिसके बाद करण और पूरी फैमली पुलिस वालों पर गुस्सा होता है.सरला भी पुलिस वालों को भला बुरा कहती है.
9.40 सृष्टी को अगवा करके गुंडे पृथ्वी को फोन करते हैं और उसे सारी बात बताते हैं पृथ्वी को समझ में नही आता है कि आखिर कौन है जिसने तापसी का मर्डर होते देखा है. लेकिन गुंडा उसे सृष्टी की फोटो भेजता है जिसे देखकर पृथ्वी के पैरों से जमीन खिंसक जाती है.
9.45 गुंडे पृथ्वी को कहते हैं कि वो सृष्टी को मारने के एक्ट्रा पैसे लेंगे. वो कहतें हैं कि अगर सृष्टी भी मर जाएगी तो उन लोगो का राज राज ही रह जाएगा और कोई भी कभी नही जान पाएगा की ये दोनो मर्डर किसने किये हैं.
9.50 करण पुलिस वालों पर इतना गुस्सा होता है कि पुलिस वाले और करण के बीच लड़ाई हो जाती है करण पुलिस वालों पर भड़क जाता है जिसके बाद प्रज्ञा करण को लेकर अलग जाती है और उसे समझाती है कि पुलिस वालों को अपने तरिके से काम करने दे क्योंकि उन लोगो के लिये सृष्टी अहमियत रखती है.
9.55 करण के वहां से जाने के बाद ऋषभ पुलिस वाले से शांती से बात करता है लेकिन पुलिस वाला एक बार फिर उन लोगो को चौबिस घंटे के बाद आने के लिये कहता है.
10 सृष्टी गुंडों के कैद में भी में उन लोगो से बहादुरी से निपटती है.सृष्टी उन लोगो पर हंसती है कि वे उससे कैद में भी डर रहे हैं तो मारेंगे कैसे.