प्रज्ञा को अभि के प्रेस कांफ्रेस में देखकर दासी खुश हो जाती है वो घर वालों को बताती है कि उन्होने प्रज्ञा को देखा है जिसे सुन घरवाले खुश हो जाते हैं. वहीं तन्नु ये सुनकर इन्सिक्योर हो जाती है और अभि को बुरा भला कहती है.
नई दिल्ली:
9. कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा की वापसी अब घरवालों के सामने आ जाती है. दासी ने जब से प्रज्ञा को अभि की प्रेस कांफ्रेस में देखा है वो खुश हो जाती है घरवालों के कहती है कि प्रज्ञा जल्द ही घर आने वाली है तो घरवालों को लगता है कि दासी की भूलने वाली आदत की वजह से वो ऐसी बात कर रही है.
9.5 दिशा दासी के मुंह से प्रज्ञा की बात सुनकर खुश हो जाती है. दासी बताती है कि प्रज्ञा ने उन्हे गले भी लगाया है. वहीं प्रज्ञा समझ नही पाती है कि आखिर क्यों दासी उसे दिल्ली में मिली जबकि अभि तो मुंबई में रहता है. प्रज्ञा को लगता है कि दासी अपनी फैमली के साथ दिल्ली में रहती होंगी.
9.10 प्रज्ञा अभि को भुला कर ये ध्यान देने की कोशीश करती है कि आखिर वो कौन सा सिंगर है जो किंग की इमेज को खराब करने की कोशीश कर रहा है. वहीं दासी घर में तन्नु को कहती है कि प्रज्ञा जैसे ही घऱ में आएगी वो उसे घर से बाहर निकाल देगी.
9.15 जिसे सुनकर तन्नु परेशान हो जाती है तन्नु अभि से पूछती है कि उसे प्रज्ञा की याद आ रही है और अभि के मन में आज भी प्रज्ञा के लिये फिंलिंग है वो कहती है कि तन्नु उसकी बीवी है लेकिन वो आज भी प्रज्ञा को याद करता है जैसे ही तन्नु प्रज्ञा के लिये गंदी बात बोलती है कि अभि तन्नु को डांटता है.
9.20 दासी घरवालों से जानना चाहती है कि आखिर प्रज्ञा कहां गई लेकिन कोई भी उनको प्रज्ञा के बारे में बताना नही चाहता है क्योंकि दासी दिल की बिमारी की शिकार है. दासी के लाख पूछने पर भी जब उन्हे कुछ पता नही चलता है तो वो अभि के पास जाती है प्रज्ञा के बारे में जानने के लिये.
9.27 अभि और तन्नु कमरे में लड़ाई करते हैं जहां अभि उसे कहता है कि वो तन्नु को बीवी मानता ही नही है. वो उसे कहता है कि वो सिर्फ प्रज्ञा को ही बीवी मानता है.तन्नु अभि से कहती है कि जिस लड़की के कारण उसकी दादी की मौत हुई है वो उसी को याद कर रहा है.
9.30 प्रज्ञा कियारा के साथ टीवी देख रही होती है कि अचानक अभि का गाना आता है जिसे देखकर कियारा उसे पहचान जाती है लेकिन क्या अभि को टीवी में प्रज्ञा देख पाएगी. क्या प्रज्ञा जान पाएगी कि कियारा अपने पापा से मिल चुकी है.