ढाका. भारत और बांग्लादेश में आज 41 साल से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया. भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक समझौता लैंड बिल एग्रीमैंट हो गया. लैंड बिल एग्रीमैंट के तहत भारत 17 हजार एकड़ जमीन बांग्लादेश को देगा और बांग्लादेश 7 हजार एकड़ जमीन भारत को देगा. इस एग्रीमैंट में 4 राज्यों […]
ढाका. भारत और बांग्लादेश में आज 41 साल से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया. भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक समझौता लैंड बिल एग्रीमैंट हो गया. लैंड बिल एग्रीमैंट के तहत भारत 17 हजार एकड़ जमीन बांग्लादेश को देगा और बांग्लादेश 7 हजार एकड़ जमीन भारत को देगा. इस एग्रीमैंट में 4 राज्यों की जमीन अदला -बदली की जाएगी.
भारत से 111 गांव बांग्लादेश जाएंगे और बांग्लादेश से 51 गांव भारत में आएंगे. लैंड बिल एग्रीमैंट से 52 हजार लोगों को फायदा होगा. इससे पहले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के बांग्लादेश के दौरे पर हैं. उनके साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी गई हैं.