कर्नाटक में शनिवार को संपन्न मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं, जिनके अनुसार बीजेपी-कांग्रेस में से किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ज्यादातर पोल्स में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलती दिख रहीं है. लेकिन वो बहुमत के आंकड़े से दूर हैं. वहीं कुछ चैनल कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं. हालांकि इन एग्जिट पोल्स से एक बात तय है कि राज्य में सरकार किसी भी पार्टी की बने. लेकिन जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में रहेगी.
नई दिल्ली. कर्नाटक चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अधिकतर चैनलों ने अपने एग्जिट पोल्स के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अधिकतर पोल्स में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिल रही हैं. लेकिन सरकार बनने के आंकड़े से बीजेपी दूर हैं. वहीं कुछ चैनल कांग्रेस की कर्नाटक में सरकार बना रहे हैं. कुछ चैनल राज्य में त्रिशुंक विधानसभा की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि कौन सा चेनल किसकी सरकार बना रहा है.
India TV – VMR
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें के लिए चुनाव हुआ है. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 113 विधानसभा सीटों की आवश्यकता है. इंडिया टीवी-वीएमआर के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस को 97, बीजेपी को 87, जेडीएस गठबंधन को 35 और अन्य को 05 सीटें मिलने का अनुमान है.
India Today-Axis
इंडिया टुडे ने भी कांग्रेस को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलने कि संभावना जताई है. इंडिया टुडे पोल के अनुसार कांग्रेस को 106-118, भाजपा को 79-92, जेडीएस 22-30 और अन्य को 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं.
ABP- C Voter
एबीपी सी वोटर पोल ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं. एबीपी सी वोटर पोल के अनुसार भाजपा को 97-109, कांग्रेस को 87-99, जेडीएस गठबंधन को 21-30 और अन्य को 1-8 सीटें मिल सकती हैं.
Times Now-VMR
टाइम्स नाउ- वीएमआर के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. टाइम्स नाउ- वीएमआर के पोल में कांग्रेस को 90-103 सीटें, बीजेपी को 80-93, जेडीएस को 31-39 और अन्य को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
Republic TV
रिपब्लिक टीवी के अनुसार राज्य में बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पोल के अनुसार बीजेपी को 95-114, कांग्रेस को 73-82, जेडीएस को 31-39 और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
India News – Chanakya
इंडिया न्यूज – चाणक्या पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को 2013 के मुकाबले 80 सीटों का फायदा दिखाया जा रहा है. बीजेपी को 120, कांग्रेस को 73, जेडीएस को 26 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
कर्नाटक चुनाव 2018: कांग्रेस नेता का आरोप, बटन कोई भी दबाओ BJP को जा रहा है वोट