UP चुनाव की तैयारी में BJP, इस बार लखनऊ में रावण दहन करेंगे PM मोदी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध ऐशबाग रामलीला में दशहरा मना सकते हैं. इसके लिए 11 अक्टूबर को पीएम मोदी लखनऊ में होंगे. बीजेपी नेताओं ने लखनऊ में प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Advertisement
UP चुनाव की तैयारी में BJP, इस बार लखनऊ में रावण दहन करेंगे PM मोदी !

Admin

  • October 4, 2016 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध ऐशबाग रामलीला में दशहरा मना सकते हैं. इसके लिए 11 अक्टूबर को पीएम मोदी लखनऊ में होंगे. बीजेपी नेताओं ने लखनऊ में प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी दशहरा पर दिल्ली में ही रहते हैं. पीएम मोदी इस बार दिल्ली के बाहर ही दशहरा मनाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पीएम मोदी के इस कदम को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. यूपी में अगले साल ही विधानसभा चुनाव हैं, इस चुनाव को बीजेपी काफी गंभीरता से लेकर चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय तक लखनऊ से ही सांसद रहे हैं. वह अक्सर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में ही दशहरा मनाते थे. बीजेपी का कहना है कि दशहरे पर पीएम मोदी के लखनऊ आने से कार्यकर्ताओं का जोश दोगना हो जाएगा. 
 
बता दें कि लखनऊ के ऐशबाग की रामलीला भारत की सबसे प्राचीन रामलीलाओं में से एक मानी जाती है. बताया जाता है कि तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस की रचना के बाद उनके शिष्यों ने ही ऐशबाग की रामलीला की शुरुआत करीब 300 साल पहले की थी. यहां गंगा-जमुनी तहजीब का भी प्रतीक मिलता है. यह रामलीला नवाबों के शासन के दौर से चलती रही. 

Tags

Advertisement