युवाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने के आरोप में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी गिरफ्तार

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आसिया पर आरोप है कि उन्होंने युवाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाया था. पुलिस ने आसिया के साथ-साथ उनके करीबी फहमीदा सोफी को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
युवाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने के आरोप में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी गिरफ्तार

Admin

  • October 4, 2016 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आसिया पर आरोप है कि उन्होंने युवाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाया था. पुलिस ने आसिया के साथ-साथ उनके करीबी फहमीदा सोफी को भी गिरफ्तार किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया की गिरफ्तारी के बाद से ही लोगों में काफी गुस्सा है, जिसकी वजह से हिंसा भड़कने की आशंका और भी बढ़ गई है. पुलिस ने हिंसा से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
 
बता दें कि आसिया अंद्राबी पाकिस्तान का सपोर्ट करती हैं, उन्हें पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. 
 

Tags

Advertisement